विदर्भ

आयटीआय दर्यापुर में विविध सामाजिक उपक्रमों का उद्घाटन

भर्ती सम्मेलन में 300 विद्यार्थी सहभागी

दर्यापुर/दि.1-शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था दर्यापुर व जिला कौशल विकास रोजगार मार्गदर्शन केंद्र अमरावती के संयुक्त तत्वावधान में प्रशिक्षु भर्ती सम्मेलन व रोजगार सम्मेलन का आयोजन किया गया था. तथा संस्था के पीपीपी अंतर्गत विविध काम का उद्घाटन किया गया. कार्यक्रम में विधायक बलवंत वानखडे, सहसंचालक प्रदीप घुले, आईएमसी दर्यापुर के अध्यक्ष कमलेश डागा, किरण पातुरकर, एस.एन.करूले, जे.आर.महानकर, गजानन देशमुख उपस्थित थे. कार्यक्रम दौरान प्रशिक्षणार्थियों को महत्वपूर्ण मार्गदर्शन किया गया. इस अवसर पर विधायक बलवंत वानखडे ने विद्यार्थियों को शिक्षा प्राप् त कर अपने बलबुते पर खडे रहने का प्रयास करने का आह्वान किया. इस समय भर्ती सम्मेलन में करीब 300 विद्यार्थी उपस्थित थे. विविध सामाजिक उपक्रम में नए स्मार्ट क्लास रुम, कोपा लॅब, ओपन जिम व अन्य काम का उद्घाटन विधायक बलवंत वानखडे के हाथों तथा मान्यवरों की उपस्थिति में किया गया.प्रस्तावना में संस्था के प्राचार्य आर. टी. शेगोकार ने संस्था के सेवाकार्यों की जानकारी दी. कार्यक्रम का संचालन निदेशक एम.वसूले ने किया. आभार वरिष्ठ निदेशक सुरेश चव्हाण ने माना. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रशिक्षणार्थियों का सहयोग प्राप्त हुआ.

Related Articles

Back to top button