चांदूर बाजार/दि.19-चांदूर बाजार के आईटीआई में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्किल इंडिया व डिजिटल इंडिया संकल्पना के तहत वर्च्युअल क्लासरूम का ऑनलाइन उद्घाटन किया गया. स्वाधीनता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के हाथों वर्च्युअल क्लासरूम का ऑनलाइन उद्घाटन किया गया.
इस अवसर पर उन्होंने उपस्थितों को मार्गदर्शन भी किया. इस आधुनिक क्लासरूम से प्रशिक्षणार्थियों को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण मिलेगा और वे बडे शहर के प्रशिक्षण के साथ स्पर्धा कर सकेंगे और रोजगार प्राप्त कर पाएंगे, यह विश्वास मुख्यमंत्री ने व्यक्त किया. वर्च्युअल क्लासरूम नए कम्प्यूटर तैयार है. प्रशिक्षणार्थियों को गुणवत्ता पूर्ण प्रशिक्षण के लिए इंटर ऍक्टिव्ह पैनल लगाया गया है. जिससे प्रशिक्षणार्थियों को विषय को समझना आसान होगा. उद्घाटन समारोह में कौशल उद्योजक विभाग के मंत्री मंगल प्रभात लोढा, संचालक दिगंबर दलवी, संस्था के प्राचार्य श्रीराम मुले व निदेशक सतीश ढेपे सहित सभी कर्मचारी उपस्थित थे.