मुख्य समाचारविदर्भ

नागपुर में बिल्डरों पर आयकर रेड

175 अधिकारी, कर्मचारी कालेधन की खोज में जुटे

नागपुर/ दि.6 – आयकर विभाग के चार बडे शहरों के अधिकारियों के बडे दल ने यहां तीन प्रमुख बिल्डर्स और एक सीए के निवास तथा कार्यालयों एवं ठिकानों पर एकसाथ कार्रवाई गुरुवार से शुरु की है. नए साल में आयकर की यह पहली बडी कार्रवाई है. जिसमें रामदास पेठ के कुमार कन्स्ट्रक्शन और दिवान प्लाझा ट्रायकनेक्ट इन्फ्रा, सादीक एण्ड कंपनी सदर का समावेश है. ऐसे ही बैरामजी टाउन के एक चार्टट अकाउंटंट के दफ्तर पर भी आयकर अधिकारी धमके. आज दूसरे दिन शुक्रवार को भी यह दल कागजात की जप्ती और संबंधित कार्रवाई में व्यस्त रहा.
जानकारी है कि, बडी मात्रा में नगद, लॉकर्स के साथ करोडों रुपयी की बेहिसाबी व्यवहार के कागजात जब्त किये गए है. गुरुवार सुबह एकसाथ अधिकारी उनके घरों और कार्यालयों पर पहुंचे. अधिकारियों की टीम में पुणे, नाशिक, मुंबई के अधिकारियों का समावेश है. बिल्डर के कार्यालय और निवास ऐसे 14 स्थानों पर छापे की कार्रवाई चल रही हैं.

Related Articles

Back to top button