विदर्भ

भारतीय व लाहोटी महाविद्यालय में प्रवेश के लिए सीटें बढाएं

राकांपा तहसील अध्यक्ष व उपाध्यक्ष की मांग

* शिक्षा उपसंचालक को सौंपा ज्ञापन
मोर्शी/दि.22- तहसील में 10वीं की परीक्षा में सैकड़ों छात्र अच्छे अंक प्राप्त कर उत्तीर्ण हुए हैं. लेकिन भारतीय व लाहोटी महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण होने की जानकारी देने से सैकड़ों छात्र प्रवेश से वंचित रह गए हैं. इसलिए 11वीं कॉमर्स की प्रवेश प्रक्रिया के लिए स्वतंत्र डिवीजन बनाकर प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करें, ऐसी मांग राकांपा ने शिक्षण संचालक से की है.
शिक्षा विभाग मोर्शी तहसील के भारतीय महाविद्यालय व आर.आर.लाहोटी महाविद्यालय में प्रवेश के लिए सीटें बढ़ाएं और कॉमर्स व साइंस शाखा में 11वीं में प्रवेश दें. अगर एक भी विद्यार्थी प्रवेश से वंचित रहा तो तीव्र आंदोलन छेड़ा जाएगा. ऐसी चेतावनी राकांपा तहसील अध्यक्ष नरेंद्र जिचकार व उपाध्यक्ष रूपेश वालके ने दी है. प्रवेश से वंचित छात्रों के लिए सरकार छात्रों को राहत दिलाने वाला निर्णय दें और कोई भी छात्र 11 वीं में प्रवेश से वंचित न रहे, इसकी जिम्मेदारी स्वीकार करें. अगर किसी को प्रवेश नहीं मिला तो उन छात्रों को पालकों को साथ में लेकर शिक्षणाधिकारी के कक्ष में ठिया आंदोलन करने का इशारा जिचकार व वालके के साथ रायुकां शहर अध्यक्ष अंकुश घारड़, मयूर राऊत, रोशन राऊत, सौरभ काले, अमोल केचे, शुभम तिड़के ने दिया है.

Related Articles

Back to top button