विदर्भ

खामगांव से पंढरपुर विशेष ट्रेन की फेरियां बढाए

आषाढी एकादशी उत्सव निमित्त रेल यात्री संगठना की मांग

खामगांव/दि.19- रेलवे यात्री संगठना की ओर से विभागीय रेलवे व्यवस्थापक मध्य रेलवे भुसावल को पत्र व्दारा खामगांव से पंढरपुर व पंढरपुर से खामगांव विशेष ट्रेन की चार फेरियां करने की मांग रेलवे यात्री संगठना के जलंब-खामगांव की ओर से की गई है.
पंढरपुर में आषाढी एकादशी उत्सव निमित्त 29 जून को आषाढी एकादशी निमित्त हरी भक्तों के लिए विशेष विठ्ठल दर्शन एक्सप्रेस चलाई जाने वाली है. इसके लिए विदर्भ के श्रद्धालुओं के लिए रेलवे विभाग की ओर से खामगांव से पंढरपुर 23 जून को पहली विशेष ट्रेन तथा दूसरी विशेष ट्रेन 24 जून को तथा 26 जून को तीसरी विशेष ट्रेन, 27 जून को चौथी ट्रेन छोडने का अनुरोध किया गया है. 24 जून को पंढरपुर से खामगांव की ओर जाने वाले विशेष विठ्ठल दर्शन एक्सप्रेस पहली ट्रेन रवाना की जाएगी. दूसरी फेरी 25 जून को, तीसरी फेरी 30 जून को और चौथी फेरी 1 जुलाई को छोडने का अनुरोध रेलवे प्रशासन से किया गया है.
विशेष विठ्ठल दर्शन के माध्यम से रेलवे को काफी आय होती है. पिछले वर्ष रेलवे विभाग की ओर से केवल दो फेरियां चलाई गई थी. खामगांव से पंढरपुर दो फेरियां और पंढरपुर से खामगांव दो फेरी ऐसे कुल चार फेरियां विठ्ठल दर्शन एक्सप्रेस चलाई जाने से पंढरपुर दर्शन हेतु जानेवाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पडा था. साथ ही रेलवे प्रशासन की आय में कमी आई थी. इस साल रेलवे विभाग की ओर से खामगांव से पंढरपुर फेरी व पंढरपुर से खामगांव के लिए चार फेरी ऐसे कुल आठ फेरी हुई तो रेलवे विभाग की आय में भी बढोतरी होगी और साथ ही श्रद्धालुओं को काफी सुविधा होगी.
* पिछले साल शेड्यूल में बदलाव करने से निराशा
विठ्ठल दर्शन के लिए 7 जुलाई 2003 को शुरुआत हुई. तब से इस ट्रेन को भक्तों की ओर से मिलने श्रद्धालुओं की तरफ से मिले भारी प्रतिसाद को देखते हुए, कुल चार फेरियां शुरु की गई. रेलवे प्रशासन को भी ऑफ सीजन में अच्छी आय मिली. लेकिन पिछले साल शेड्यूल में बदलाव किए जाने सेे श्रद्धालुओं में निराशा दिखाई दी. रेलवे प्रशासन को दिए गए ज्ञापन के मुताबिक उचित विचार कर उस पर अमल करना चाहिए.
– रामेश्वर भिसे अध्यक्ष,
जलंब-खामगांव रेलवे यात्री संगठना

Back to top button