विदर्भ

‘उपराष्ट्रपति का अपमान, नहीं सहेंगा हिंदुस्तान’

धारणी में भाजपा ने की नारेबाजी

* राहुल गांधी व कल्याण बैनजी का किया निषेध

धारणी/दि.22– कांग्रेस नेता राहुल गांधी और टीमएमसी सांसद कल्याण बैनर्जी ने उपराष्ट्रपति का अपमान किया. जिसको लेकर भाजपा द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. धारणी के बसस्टेंड परिसर में भाजपा के धारणी शहर अध्यक्ष शाम गंगराड़े के नेतृत्व में और पूर्व विधायक की उपस्थिति में राहुल गांधी व कल्याण बैनर्जी के खिलाफ नारेबाजी की गई. राहुल गांधी व कल्याण बैनर्जी का प्रतिकात्मक पुतला दहन करने की तैयारी की गई थी. पूर्व विधायक प्रभुदास भिलावेकर ने कहा कि, संसद परिसर में कांग्रेस नेता व राहुल गांधी व सांसद कल्याण बैनजी ने उपराष्ट्रपति की मीमिक्री कर उन्हें अपमानित किया. इससे भाजपा कार्यकर्ताओं तथा समाज की भावनाएं आहत हुई है. इसलिए भाजपा द्वारा निषेध किया जा रहा है. धारणी के बसस्टैंड परिसर में विरोध प्रदर्शन करते दौरान उपराष्ट्रपति का अपमान, नहीं सहेंगा हिंदुस्तान ऐसी नारेबाजी की गई. इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों द्वारा तैयार किया गया प्रतिकात्मक पुतला जब्त किया गया. तथा कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेकर कुछ देर बाद छोड दिया. इस समय सुधाकर पकड़े, रवि नवलाखे, दीपक मालवीय, चंद्र शेखर खारवे, रिंकू बडनखे, संदीप राऊत, पुरोहित सर, गोविंद खरे, विक्की पुरोहित, प्रदीप झारेकर, पंकज भारती उपस्थित थे.

Back to top button