भारतीय सेना के जवानों ने बाढ़ में फंसे ९० लोगों को पहुंचाया सुरक्षित स्थानों पर
मदद व राहत कार्य में जुटे
नागपुर/दि.१ – विदर्भ के अनेक हिस्सों में बीते दो दिनों से लगातार बारिश के चलते बाढ़ के हालात निर्माण हो गए है. जिसके चलते विदर्भ क्षेत्र के कुछ जिलों और नागपुर के कई स्थानों से भारतीय सेना ने बड़ी संख्या में लोगों को निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. भारतीय सेना के जवानों ने आपरेशन कुही (Operation Kuhi) के तहत कुही क्षेत्र के धामनी, पवनी, गोंड पिंपरी गांवों में राहत और बचाव का कार्य किया. इस दौरान जगह-जगह पर फंसे करीब 90 लोगों को सेना के जवानों ने निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया. सेना ने उन्हें राहत सामग्री भी मुहैया कराई. इसके अलावा बड़ी संख्या में लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें दवाएं भी दी गईं. इसमें आर्मी की गार्ड रेजीमेंटल सेंटर कामठी, इंजीनियरिंग टास्क फोर्स पुणे और कामठी मिलिटरी हॉस्पिटल की मेडिकल टीमें शामिल हुई. भारतीय सेना के जवानों ने (Operation Kuhi) के तहत कन्हान नदी की बाढ़ में फंसे लोगों को बचाया. सेना के 80 जवानों ने तीन नावों की सहायता से कुही क्षेत्र के धामनी, पवनी, गोंड पिंपरी गांवों में राहत व बचाव का कार्य किया. इसके साथ ही उन्हें सुरक्षित स्थानों पर भेजने का अभियान चलाया.