जयपुर के लिये इंडिगो की 28 को डायरेक्ट उड़ान

नागपुर / प्रतिनिधि 4 मार्च – ऑरेंजसिटी और जयपुर के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को सुविधा देने के लिये इंडिगो ने तैयारी शुरु की है. इंडिगो एयरलाइंस 28 मार्च से नागपुर से जयपुर और जयपुर से नागपुर के लिए डायरेक्ट उड़ान की शुरुआत कर रही है. यात्रियों को इंडिगो की इस योजना से सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी. इसमें इंडिगो की फ्लाइट नागपुर से सुबह 5.15 बजे उड़ान भरकर 6.45 बजे जयपुर पहुंचेगी. वहीं जयपुर से फ्लाइट रात 11 बजे उड़ान भरकर यहां पर 12.30 बजे पहुंचेगी. वहीं गोएयर एयरलाइन्स व्दारा मुंंबई से नागपुर और नागपुर से मुंबई के लिये 11 मार्च से नई उड़ान शुरु कर रही है. इसमें गोएयर की फ्लाइट क्रमांक 936 मुंबई से शाम 5.30 बजे उड़ान भरकर यहां शाम 7 बजे पहुंचेगी.फ्लाइट क्रमांक 937 नागपुर से शाम 7.30 बजे उड़ान भरकर रात 9 बजे मुंबई पहुंचेगी. यह दोनों फ्लाइट्स की सुविधा रोज के लिए है. इसके पहले गोएयर ने अहमदाबाद के लिए उड़ान शुरु की थी, लेकिन कुछ दिन चलाने के बाद इसे बंद कर दिया गया.