एसडीआरएफ की निधि वितरण में विदर्भ पर अन्याय
नागपुर, अमरावती के हिस्से में सिर्फ 18 प्रतिशत निधि

नागपुर/दि.15 – राज्य आपत्ति प्रतिसाद निधि से राज्य शासन ने कोरोना की विविध उपाय योजना के लिए सभी जिलों को निधि वितरित की. दोनों लहर में महाराष्ट्र को मार्च 2020 से अगस्त 2021 कालावधि में शासन ने राज्य आपत्ति प्रतिसाद निधि से 39 प्रतिशत ही निधि का वितरण किया. निधि वितरण में भी दुजाभाव किया गया.
विदर्भ के 11 जिलों के हिस्से में सिर्फ 18 प्रतिशत निधि आयी है. दूसरी ओर औरंगाबाद विभाग में तुलना में कम मरीजों की संख्या होकर भी नागपुर विभाग की तुलना में 75 प्रतिशत ज्यादा निधि वितरीत किया गया है. माहिती अधिकार कार्यकर्ता अभय कोलारकर ने माहिती के अधिकार अंतर्गत आपत्ति व्यवस्थापन, मदद व पुनर्वसन विभाग से पूछताछ की थी. राय आपत्ति प्रतिसाद निधि की कुल रकम 3,436 करोड़ 80 लाख होकर इसमें केंद्र का हिस्सा 75 प्रतिशत है.
कोरोना के उपाय योजना के लिए शासन ने मार्च 2020 में 35 प्रतिशत व सितंबर 2020 में 50 प्रतिशत खर्च की मर्यादा निश्चित की. सितंबर के बाद 50 प्रतिशत निधि का वितरण किया जाना था. प्रत्यक्ष में मार्च 2020 से अगस्त 2021 कालावधि में 1 हजार 366 करोड़ 68 लाख 43 हजार निधि का वितरण किया गया.
नागपुर व अमरावती विभाग मिलाकर 11 लाख से अधिक मरीज पाये गए व 20 हजार से अधिक की मृत्यु हुई. प्रत्यक्ष में 251 करोड़ 19 लाख 44 हजार की ही रकम वितरित की गई. औरंगाबाद संभाग में 6 लाख 35 हजार 846 मरीज पाये गए व 16,906 मरीजों की मृत्यु हुई. लेकिन विदर्भ से अधिक अनुदान मिला. औरंगाबाद को मिली निधि का आकड़ा 312 करोड़ 88 लाख 98 हजार था.
नाशिक में भी साढ़े 9 लाख से अधिक मरीजों के रहते 155 करोड़ की ही रकम मिली. शासन ने किस आधार पर राज्य आपत्ति प्रतिसाद निधि का वितरण किया, ऐसा प्रश्नचिन्ह उपस्थित हो रहा है.
सर्वाधिक निधि पुणे विभाग को
कोरोना की सबसे अधिक दाहकता पुणे विभाग को थी. स्वास्थ्य मंत्रालय की आंकड़ेवारी नुसार वहां करीबन 20 लाख मरीज पाये गए व 42 हजार से अधिक की मृत्यु हुई. राज्य आपत्ति प्रतिसाद निधी अंतर्गत विभाग को 348 करोड़ 64 लाख रुपए प्राप्त हुए. वहीं कोकण विभाग को 324 करोड़ 61 लाख प्राप्त हुए.
विभाग एसडीआरएफ अंतर्गत प्राप्त हुई निधि कुल मरीज मृत्यु
नागपुर 176 करोड़ 99 लाख 28 हजार 7,70,360 14,261
अमरावती 74 करोड़ 20 लाख 16 हजार 3,57,703 6,231
औरंगाबाद 312 करोड़ 88 लाख 98 हजार 6,35,846 16,906
नाशिक 131 करोड़ 51 लाख 84 हजार 9,52,401 19,585
पुणे 346 करोड़ 46 लाख 36 हजार 19,95,990 42,220
कोकण 324 करोड़ 61 लाख 81 हजार 17,88,973 38,855