हि .स./ दि.३१
मुंबई– अंडरवर्ल्ड डॉन अरुण गवली के गैेंग में काम करने वाले ३६ वर्षीय सदस्य ने नवी मुंबई स्थित तलोजा कारागृह में बुधवार की रात हत्या कर ली, ऐसी घटना सामने आयी है. उसकी आत्महत्या का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया. खूद की पत्नी को बेदम पीटने के अपराध में कुछ दिन पूर्व उसे गिरफ्तार किया गया था, ऐसी जानकारी पुलिस महानिरीक्षक दिपक पांडे ने दी है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनेश लक्ष्मण नारकर उर्फ दिन्या यह गवली गैंग में काम करने वाले मृत सदस्य का नाम है. पत्नी पर धारदार हथियार से हमला कर जान से मारने के प्रयास करने के अपराध में १० जुलाई को दफा ३०७ के तहत एन.एम.जोशी मार्ग पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इसके बाद ३० जुलाई को उसे तलोजा कारागृह में रवाना किया गया. इस बीच तलोजा कारागृह के पुलिस अधिक्षक कौस्तुभ कुर्लेकर ने बताया कि बुधवार रात ९ बजे कारागृह रक्षक गस्त लगा रहा था. इस समय उसे दिनेश नारकर स्वच्छता गृह में बेहोशी की अवस्था में दिखाई दिया. उसके बाद उसे कारागृह के अस्पताल में भर्ती किया गया. मगर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया. दिनेश नारकर प्रभादेवी स्थित संजीवनी प्रसाद बिल्डिंग में रहता था. उसे सन २०१७ में शिवसेना पार्षद कमलाकर जामसंडेकर की हत्या के मामले में गिरोह प्रमुख अरुण गवली और अन्य सदस्यों के साथ गिरफ्तार किया गया था. बाद में मामले में वह बाईज्जत बरी हो गया था.