विदर्भ

प्रकल्पग्रस्तों को पुनर्वसन क्षेत्र में ही खेत जमीन देने के निर्देश

गोसीखुर्द प्रकल्प बाधितों की समस्याओं का जायजा

नागपुर/दि.29 – गोसीखुर्द प्रकल्प अंतर्गत भंडारा व नागपुर जिले के पुनर्वसित गांवों में प्राथमिक सेवा सुविधाओं के काम प्राथमिकता से पुर्ण करने के निर्देश जलसंपदा व लाभ क्षेत्र विकास राज्य मंत्री बच्चू कडू ने सोमवार को दिये. प्रकल्पग्रस्तों को पुनर्वसन क्षेत्रों में ही खेती जमीन का वितरण करने तथा प्रकल्पग्रस्तों को जगहों का वितरण करते वक्त किसी भी प्रकार के विवाद नहीं रहने देने के निर्देश भी बच्चू कडू ने प्रशासन को जारी किये.
संभागीय आयुक्त कार्यालय के सभागार में प्रकल्पग्रस्तों के समस्याओं का जायजा बच्चू कडू ने लिया. बैठक में संभागीय आयुक्त प्राजक्ता लवंगारे, जिलाधीश आर. विमला, जिला परिषद के मुख्यकार्यकारी अधिकारी योगेश कुंभेजकर तथा भंडारा के सीईओ विजय मुन, जलसंपदा के मुख्य अभियंता आशिष देवगडे, उपायुक्त आशा पठान आदि की उपस्थिति में इस जायजा बैठक का आयोजन किया गया. खेत व खेती पर आधारित व्यवसाय ही प्रकल्पग्रस्तों के उपजिविका के साधन है. इसलिए उन्हेें पुनर्वसन क्षेत्र के पास ही जमीन उपलब्ध कराने के निर्देश बच्चू कडू ने दिये. बैठक में नागपुर जिले के कुही तहसील अंतर्गत पुनर्वसित गांवों के साथ ही भंडारा जिले के सालेबर्डी, करचखेडा, शिरसघाट, वलद, एकेपार इन गांवों में नागरी सुविधाओं के काम जल्द से जल्द पूर्ण करने का आश्वासन संभागीय आयुक्त लवंगारे ने दिया. पुनर्वसित गांवों के रास्तें, बिजली, जलवितरण, अंगणवाडी, स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र के लिए 15वें वित्त आयोग से निधि देने की जानकारी भी उन्होंने दी. घरकुल व शौचालय योजना का लाभ प्रकल्प बाधितों को प्राधान्यता से दिया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button