विदर्भ

वरूड-मोर्शी के नुकसान ग्रस्त क्षेत्र का पंचनामा करने के निर्देश

विधायक भुयार ने किया निरीक्षण

वरूड/दि. २२-प्रकृति का मिजाज बदलने से किसान दिक्कत में आ गए है. वरूड-मोर्शी तहसील में हुई बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों का भारी नुकसान हुआ है.मोर्शी-वरूड तहसील में संतरा, मौसंबी, गेहूं, सब्जी समेत अन्य फसलों तथा मकानों का भी नुकसान हुआ. नुकसानग्रस्त क्षेत्र का विधायक देवेंद्र भुयार ने निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को पंचनामा करने के निर्देश दिए. विधायक भुयार ने मौजा अमडापुर, राजुराबाजार, बडाला, वंडली में प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान का जायजा लिया.तहसीलदार, कृषि अधिकारी को तत्काल पंचनामा करने के निर्देश विधायक भुयार ने दिए साथही नुकसानग्रस्तों को आर्थिक सहायता दिलाने के लिए जल्द से जल्द रिपोर्ट प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए. प्राकृतिक आपदा के कारण किसान संकट में आए है. इसलिए जल्द से जल्द पंचनामा कर नुकसानग्रस्त किसानों को सहायता देने की मांग विधायक भुयार ने मदद पुनर्वसन विभाग से की है.

किसानों को दिलाएंगे सहायता
मोर्शी-वरूड निर्वाचन क्षेत्र में हुई बेमौसम बारिश और ओला वृष्टि के कारण हुए नुकसान का मुआवजा किसानों को दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे. राजस्व विभाग और कृषि विभाग को नुकसान का पंचनामा कर सरकार को रिपोर्ट भेजने संबंध में निर्देश दिए है.
किसानों को मुआवजा मिलने के लिए राज्य सरकार से चर्चा कर प्रयास करेंगे और किसानों को सहायता दिलाएंगे.

Related Articles

Back to top button