वोक्हार्ट अस्पताल में अंतर्राष्ट्रीय मरीज का बोन मैरो ट्रांसप्लांट
डॉ. गुंजन लोणे व डॉ. विश्वजीत खुशू की टीम ने किया सफल उपचार
नागपुर/दि.16 – स्थानीय होक्हार्ट अस्पताल में बोत्सवाना (आफ्रिका) के 68 वर्षीय मल्टीपल मायलोमा से पीडित व्यक्ति का बोन मैरो ट्रांसप्लांट किया गया. यह सफल ऑपरेशन डॉ. गुंजन लोणे व डॉ. विश्वजित खुशू की टीम द्बारा किया गया हैं. मरीज का साल 2007 में उनके मुंह में स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा का भी निदान हुआ था. जिसके लिए बोत्सवाना (आफ्रिका) में उनकी सर्जरी और किमोथैरेपी हुई थी. उक्त मरीज को साल 2020 में मल्टीपल मायलोमा का पता चला तब बोत्सवाना के एक अस्पताल में उनका इलाज किया गया और उन्हें बोन मैरो ट्रांसप्लांट की सलाह दी गई.
उक्त मरीज के देश में विशेषज्ञ उपलब्ध ना होने की वजह से उन्होंने भारत में बोन मैरो ट्रांसप्लांट करने का निर्णय लिया. जिसमें नागपुर के वोक्हार्ट अस्पताल में उक्त मरीज का सफल बोन मैरो ट्रांसप्लांट किया गया. डॉ. गुंजन ने कहा कि, मरीज को किमोथैरेपी की एक उच्च खुराक दी गई. जिससे उसकी सामान्य बोन मैरो कोशिकाओं और शेष सुक्ष्म कैंसर कोशिकाओं का सफाया हुआ. मरीज स्वयं के स्टेम सेल लगाने से उपचार की सहायता से ट्रांसप्लांट किये जाने से 12 दिन में ठीक हो गया. मरीज के मुंह के कैंसर की पिछली किमोथेरेपी और उसकी बढती उम्र की वजह से इलाज के दौरान कुछ चुनौतियां की अपेक्षाएं थी. लेकिन उचित उपचार योजना एवं प्रबंधन के साथ मरीज का बोन मैरो ट्रांसप्लांट सहज तरीके से किया जा सका.