विदर्भ

आंतरजातिय प्रेम विवाह करने वाले भतिजे को धमकी

दो चाचा के खिलाफ अपराध दर्ज

* मुर्तिजापुर की घटना
मुर्तिजापुर/ दि. 17– आंतरजातिय प्रेम विवाह करने वाले वकील भतिजे व उसका समर्थन करने वाले परिवार को दो चाचा ने धमकी दी, गालियां दी, ऐसा आरोप लगाया. मुर्तिजापुर पुलिस ने दोनों चाचाओं के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु की है.
आकाश रामा अंभोरे (25) यह भतिजे का नाम है और वह नागपुर में वकालत कर रहे है. उनका मुर्तिजापुर के रोहिदास नगर में घर है. उसी परिसर में उनके चार चाचाओं का भी घर है. उसमें से सुरेश अंभोरे (58) व किरण अंभोरे (48) इन दोनों चाचाओं का आकाश के विवाह को विरोध है. 30 सितंबर 2022 को आकाश उसकी चाची गिरजा रमेश अंभोरे व अन्य परिवार के सदस्य कुलदेवता के दर्शन के लिए मुर्तिजापुर आये थे. आरोपी चाचा ने उन्हें कुलदेवता के दर्शन लेने से मना किया. उन्हें गालिगलौच कर धक्कामुक्की करते हुए जान से मारने की धमकी दी, ऐसी शिकायत मुर्तिजापुर पुलिस थाने में दी. जिसके आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ दफा 323, 504, 506 के तहत अपराध दर्ज किया. इसके बाद सुरेश अंभोरे को 6 फरवरी 2023 के दिन आकाश की बहन दिव्यानी शिवा शिवरकर (30) को गालियां देकर जान से मारने की धमकी दी. इस शिकायत पर पुलिस ने दफा 504, 506 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की है.

Related Articles

Back to top button