विदर्भ

सर्वशाखीय माली समाज का परिचय सम्मेलन 2 जनवरी को

विवाह इच्छूक युवक-युवती पंजीयन अभियान का शुभारंभ

  • ढोकणे सभागृह में सर्वशाखीय माली महासंघ का आयोजन

दर्यापुर/प्रतिनिधि दि.१२ – सर्वशाखीय माली महासंघ व्दारा 2 जनवरी को 26 वें राज्यस्तरीय सर्वशाखीय माली समाज युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया है. जिसमें विवाह इच्छूक युवक-युवतियों के नि:शुल्क पंजीयन का शुभारभ स्थानीय ढोकणे सभागृह में किया गया है. जिसका विधिवत उद्घाटन डॉ. गणेश खारकर के हस्ते अन्नासाहब अढाउकर की उपस्थिति में किया गया. सर्वप्रथम राष्ट्रपिता ज्योतिबा फुले व ज्ञानज्योती सवित्रीबाई फुले की प्रतिमा का पूजन कर पंजीयन अभियान की शुरुआत की गई. 20 नंवबर तक ढोकणे सभागृह में विवाह इच्छूक युवक-युवतियों का पंजीयन नि:शुल्क किया जाएगा.
इस अवसर पर कार्यक्रम अध्यक्ष अन्नासाहब अढाउकर ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि सर्वशाखीय माली समाज परिचय सम्मेलन व अंर्तरशाखीय विवाह व शाखा तोडो-समाज जोडो अभियान से समाज को प्रेरणा मिली है तथा उद्घाटक डॉ. गणेश खारकर ने कहा कि सर्व शाखीय परिचय सम्मेलन के बगैर पर्याय नहीं है ऐसी भावना व्यक्त की.
इस समय सर्वशाखीय महासम्मलेन के संयोजक प्रा. श्रीकृष्ण बनसोड ने अपने मार्गदर्शन में सर्वशाखीय माली समाज परिचय सम्मेलन में विवाह इच्छूक युवक-युवती तथा विधवा व विधुर से नि:शल्क पंजीयन करवाने का आहवान किया. इस अवसर पर ओमपक्रकाश अंबाडकर, इंजी. भरतराव खासबागे, युवा उद्योजक नंदकिशोर वाठ, जि.प. सदस्या वंदना रत्नाकर, करुले, डॉ. श्रीकृष्ण गोरडे, राजकुमार अडोकार, वंदना रविंद्र ढोकणे, निलिमा दिलीप अडोकार, रामहरी राउत, गजानन जाधव मंच पर उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन प्रा. निलकंठ बोरोडे ने किया तथा प्रास्ताविक रविंद्र ढोकणे ने रखा व आभार प्रदीप लांडे ने माना. पंजीयन अभियान समारोह समापन के पश्चात स्व. दादाराव लहाने, श्रीराम भेले तथा सूमन कलमकर को भावपूर्ण श्रद्धाजंलि अर्पित की गई.

 

Related Articles

Back to top button