नागपुर/दि.7 – केंद्र सरकार व्दारा अल्पबचत योजना की ब्याजदर में वृद्धि करते हुए आम नागरिकों को नववर्ष की भेंट दी गई है. इस कारण डाक विभाग में डिपॉझिट स्वरुप में निवेश करने का अच्छा अवसर नागरिकों को उपलब्ध हुआ है.
सरकार ने राष्ट्रीय बचतपत्र, किसान विकासपत्र, मासिक आय योजना, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना पर मिलनेवाली ब्याजदरों में बढोतरी की है. वित्तीय विभाग व्दारा घोषित की गई जानकारी के मुताबिक जनवरी से मार्च तक इस तीन माह के लिए कुछ सेविंग स्कीम पर ब्याजदर 0.20 प्रतिशत से 1.10 प्रतिशत बढाई गई. पब्लिक प्रोविडंट फंड की ब्याजदर 7.1 प्रतिशत कायम रखी गई है. किसान विकासपत्र के ब्याजदर में 7 प्रतिशत से 7.2 प्रतिशत बढोतरी की गई है. नए निर्णय के मुताबिक राष्ट्रीय बचतपत्र पर 1 जनवरी से 7 प्रतिशत दर से ब्याज मिलने वाला है. इसी तरह वरिष्ठ नागरिक बचत योजना पर 7.6 प्रतिशत की बजाए 8 प्रतिशत ब्याज मिलेगा. 1 से 5 वर्ष की कालावधि के लिए डाक विभाग में डिपॉझिट योजना पर ब्याजदर 1.1 प्रतिशत बढाई गई है. अल्पबचत योजना की जनवरी से मार्च इस तीन माह की ब्याजदर घोषित की गई है. इस नए निर्णय का अनेक निवेशकों को काफी लाभ होने वाला है, इस कारण निवशे को प्रोत्साहन मिलने में सहायता होने वाली है.
एक नजर
योजना पहले के दर नए दर
डिपॉझिट 4.0% 4.0%
1 साल का डिपॉझिट 5.50% 6.60%
2 साल का डिपॉझिट 5.70% 6.80%
3 साल का डिपॉझिट 5.80% 6.90%
5 साल का डिपॉझिट 5.8% 5.8%
वरिष्ठों की बचत योजना 7.60% 8.0%
मासिक आय योजना 6.7% 7.10%
राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र 6.80% 7.0%
पीपीएफ 7.10% 7.10%
किसान विकासपत्र 7.0% 7.2%
(123 माह) (120 माह)
सुकन्या समृद्धि योजना 7.6% 7.6