मुख्य समाचारविदर्भ
परीक्षा के समय छात्राओं के अंडर गारमेंट्स की जांच
सांगली का मामला, राज्य महिला आयोग हुआ आक्रामक
सांगली दि.10 – विगत रविवार को हुई नीट परीक्षा के दौरान एक परीक्षा केंद्र में छात्राओं को उनके कपडे व अंडर गारमेंट्स उतारकर उलटे परिधान करते हुए परीक्षा देने कहा गया. कुछ जागृक अभिभावकों द्बारा इस मामले को सामने लाए जाने के बाद इसे लेकर पूरे राज्य में तीव्र संताप की लहर व्याप्त हो गई है. साथ ही राज्य महिला आयोग ने इस मामले को बेहद गंभीरता से लेते हुए राज्य के वैद्यकीय शिक्षा संचालक को दो दिन के भीतर इस संदर्भ में अपनी रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है. इसे लेकर राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा रुपाली चाकणकर ने कहा कि, परीक्षाके समय नकल होने से रोकने के लिए प्रबंध करने के नाम पर परीक्षार्थियों का मनोबल तोडने वाली जांच पडताल करना पूरी तरह से गलत है.