
* अशोका, हिल्टन, हयात, अपुलांझा भी
नागपुर/दि.29- उप राजधानी में होटल कारोबार में 1800 करोड का निवेश होने जा रहा है. अगले तीन वर्षो में देश के प्रमुख होटल्स यहां भी अपना कारोबार विस्तार करते हुए होटल, रिजॉर्ट शुरू करने जा रहे हैं. होटल ताज यहां बर्डी एरिया में खुलनेवाला र्है. उसी प्रकार देश के अग्रणी ब्रांड भी यहां निवेश कर रहे हैं. फलस्वरूप हजारों लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलनेवाला है. बता दें कि औद्योगिक श्रेणी में भी नागपुर में 2 लाख करोड के निवेश का दावा किया जा रहा है. ऐसे में अब होटल व्यवसाय में भी बडा निवेश यहां होेने वाला है.
सिविल लाइन्स में बडे प्रकल्प
सिविल लाइन एरिया में होटल्स की कमी महसूस की गई. निवेश परिषद में यहां के लिए भी एक होटल का अनुबंध हुआ है. फेयर वैल्यू हॉस्पिटलिटी द्बारा 75 करोड की लागत से विशाल होटल निर्माणाधीन है. जिसमें 150 से अधिक कमरे होंगे. कोराडी रोड पर भी फेयर वैल्यू की एक यूनिट प्रस्तावित है. यह सिविल लाइन से बडा प्रकल्प रहेगा. रेणु ग्रुप भी सिविल लाइन्स में 150 कमरों का बालवीर इन प्रकल्प साकार करने जा रहा है.
बर्डी में ताज होटल
बर्डी में ताज का बडा प्रकल्प मेट्रो इंटरचेंज के पास रहेगा. पटवर्धन मैदान कुकरेजा समूह ने मेट्रो से किराए पर लिया है. यहां होटल ताज की 300 कमरों की परियोजना रह सकती है.
होटल निवेश स्थान
होटल ताज बर्डी
ताज गेट 400 करोड जयप्रकाश नगर
होटल हयात 300 करोड चंद्रपुर रोड
होटल हिल्टन 175 करोड हवाई अड्डे के पास
होटल अशोका 200 करोड छत्रपति चौक, आठरस्ता
चौक श्रध्दानंद पेठ
होटल अपुलांझा 75 करोड मिहान
होटल तुली 75 करोड मिहान
फेअर व्हॅल्यू 80 करोड सिव्हिल लाइन्स
फेयर व्हॅल्यू 130 करोड झिंगाबाई टाकली
बलवीर इन 80 करोड सिविल लाईन्स
एक्सप्रेस 125-150 करोड वर्धा रोड