अकोट /दि.25– स्थानीय हनुमान नगर निवासी वसीमोद्दीन आसीफोद्दीन (28) के घर पर निर्माणकार्य जारी रहते समय करीब 22 हजार रुपए का लोहा किसी अज्ञात द्बारा चुरा लिया गया था. जिसकी शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच करते हुए अकोट शहर पुलिस थाने के डीबी पथक प्रमुख शेख अख्तर शेख सत्तार ने गफ्फुर वाला प्लॉट से अ. अजिज उर्फ अज्जू अ. कादर (35) को हिरासत में लिया.
हिरासत में लिए गए आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि, उसने तन्वीर शाह व मुश्ताक खान समद खान सहित एक अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. साथ ही चुराया गया माल कलीमोद्दीन कमरोद्दीन (गफ्फुरवाला प्लॉट) को बेचा था. जिसके बाद पुलिस ने चुराए गए लोहे के माल को बरामद किया.
यह कार्रवाई अकोला के जिला पुलिस अधीक्षक संदीप घुगे, अपर पुलिस अधीक्षक अभय डोंगरे व सहायक पुलिस अधीक्षक रितु खोकर के मार्गदर्शन तथा अकोट शहर पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक तपन कोल्हे के मार्गदर्शन में डीबी पथक के पीएसआई शेख अख्तर शेख सत्तार, पोहेकां राजेश वसे व गजानन भगत, नापोकां अमोल बहादुरकर व चंद्रप्रकाश सोलंके, पोका सागर मोरे, विजय हिवरे, मुसीब पठान, मनीष कुलट, नितिश सोलंके, दिलीप तायडे व कपील राठोड द्बारा की गई.