विदर्भ

फसलों की सुरक्षा के लिए रात में सिंचाई धोकादायक

किसानों ने की मुख्यमंत्री से दिन में १२ घंटे बिजली की मांग

दिग्रस प्रतिनिधि/दि.९ – खरीफ के मौसम में किसानों द्वारा बुआई की गई. फसलों का खर्च भी निकल नहीं पाया था. जिसमें किसानों को आर्थिक नुकसान हुआ था. यह नुकसान भरकर निकालने के लिए किसानों को रब्बी मौसम में बुआई करते समय विद्युत वितरण कंपनी दिन में ही १२ घंटे पर्याप्त बिजली आपूर्ति करें ऐसी मांग किसानों ने सोशी मीडिया द्वारा राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से की है. किसानों द्वारा कहा गया है कि दिन में पर्याप्त बिजली उपलब्ध नहीं होने के कारण किसानों को अपनी फसलों को जिंदा रखने के लिए रातों में सिंचाई करनी पड रही है.
रात में की जाने वाली सिंचाई किसानों के लिए धोकादायक साबित हो सकती है. रातों को अंधेरे में अपनी जान को हथेली पर रख किसान सिंचाई कर रहे है. जिसमें रात को हिंसक पशुओं तथा जीव जन्तुओं से किसानों को धोका हो सकता है. किसानों को रात में ११ बजे से सुबह ७ बजे तक बिजली दी जाती है. जिसमें रातभर किसान सिंचाई करते हुए थक जाता है, किसानों को दिन में ही १२ घंटे बिजली उपलब्ध कराए जाने की मांग राज्य के मुख्यमंत्री से सोशल मीडिया द्वारा की गई.

Related Articles

Back to top button