विदर्भ

किसानों के लिए सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवायी जाएगी

जलसंपदा राज्यमंत्री बच्चू कडू ने कहा

चांदूर बाजार/दि.22 – ग्रामीण क्षेत्र का विकास कृषि व कृषि व्यवसाय पर निर्भर रहता है. कृषि के लिए किसानों को पानी की आवश्यकता होती है. क्षेत्र के किसानों को शाश्वत सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाए जाने के लिए नदी प्रवाह मार्ग से छोटे प्रकल्पों का निर्माण कर किसानों को पर्याप्त सुविधा उपलब्ध करवायी जाएगी ऐसा राज्य के जलसंपदा राज्यमंत्री ओमप्रकाश उर्फ बच्चू कडू ने कहा.
राज्यमंत्री बच्चू कडू तहसील के चिंचोली (ब्राम्हणवाडा) यहां तीन जगहों पर 3 करोड रुपए की लागत से बनने वाले प्रकल्प निर्माण के भूमिपूजन के अवसर पर बोल रहे थे. इस समय जलसंपदा विभाग, लघु प्रकल्प विभाग के वरिष्ठ अभियंता तथा शलाका कंट्रक्शन कंपनी के नानाभाऊ ठाकरे उपस्थित थे. राज्यमंत्री बच्चू कडू ने आगे कहा कि, राज्य में सिंचाई का अनुशेष सबसे ज्यादा विदर्भ में है. सिंचाई के अभाव में उत्पन्न भी कम हो रहा है सिंचाई के साधन उपलब्ध नहीं होने की वजह से साल में केवल एक बार खरीफ के मौसम पर किसानों को निर्भर रहना पड रहा है.
विदर्भ के किसानों को खरीफ व रब्बी दोनो ही सीजन में प्रकल्पों के माध्यम से पानी उपलब्ध करवाया जाए तो उत्पन्न बढेगा अन्य किसानों के साथ बगायतदार किसानों को भी लाभ होगा और उनकी आर्थिक स्थिति सुधरेगी. विदर्भ के किसान ज्यादा से ज्यादा संख्या में बागवानी करे इस उद्देश्य को लेकर विदर्भ मे सधन सिंचाई विकास अभियान चलाया गया हैै. जिसका सभी किसान लाभ ले ऐसा आहवान भी किसानों से इस समय राज्यमंत्री बच्चू कडू ने किया. चांदूर बाजार तहसील के चिंचोली व अन्य दो जगहों पर सिंचाई प्रकल्प का निर्माण 1 करोड 5 लाख रुपए की निधि से किया जा रहा है. जिसका काम शलाका कंट्रक्शन कंपनी को दिया गया है. प्रकल्प के माध्यम से बागवानी करने वाले किसानों को व अन्य किसानों को बडी राहत मिलेगी ऐसा राज्यमंत्री कडू ने इस समय कहा.

Back to top button