भातकुली/प्रतिनिधि दि.२१ – वृक्षारोपण का आयोजन अनेकोें लोगों व्दारा किया जाता है. किंतु वृक्षारोपण कर रुकना नहीं बल्कि लगाए गए पौधों का जतन करना भी आवश्यक है ऐसा प्रतिपादन बैंक ऑफ बडौदा की क्षेत्रिय प्रबंधक नंदिनी गायकवाड ने व्यक्त किया. वे बैंक ऑफ बडौदा के 114 वें वर्धापन दिवस के उपलक्ष्य में भातकुली तहसील के बोरगावं यहां आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में बतौर अध्यक्ष के रुप में उपस्थित थी.
बैंक ऑफ बडौदा के 114 वें वर्धापन दिवस के उपलक्ष्य में ग्रामीण क्षेत्रों में विविध उपक्रमों का आयोजन किया गया था. जिसमें विविध स्थानों पर वृक्षारोपण किया गया. नरेंद्र भिवापुरकर अंधविद्यालय में आटाचक्की का वितरण किया गया और अनेकों सामाजिक उपक्रम का आयोजन बैंक की ओर से किया गया.
इस अवसर पर उपक्षेत्रिय प्रबंधक अजय आर्या, अंकुश कथिलकर, प्रज्जवल मोरे, माधव पोटे, बैंक मित्र स्नेहल जवंजाल, अनूप बुघटरे, धर्मपाल कापसे, सागर हजारे, मानसी काले, रश्मी पाचपौर, सचिन शेगोकार, दिलीप जयसिंघानी, विवेक कनखेडकर, हिमांशु मुकादम, कृष्णा डहाके, सागर हजारे आदि उपस्थित थे.