विदर्भ

एक रुपए में भी रतन इंडिया प्रकल्प खरीदी संभव नहीं

घाटे का सौदा होगा यह प्रकल्प चलाना

नागपुर/दि. 16– उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव का उत्तर देते हुए कहा कि रतन इंडिया का बिजली उत्पादन प्रकल्प बंद है. उसकी बिजली खरीदने का राज्य शासन का कोई प्रस्ताव नहीं है. कंपनी ने सरकार को रतन इंडिया 1 रुपए में ले लेने का ऑफर दिया है. किंतु 1 रुपए में लेने पर भी सरकार वह प्रकल्प नहीं चला सकती. यह व्यवहार्य नहीं है.

सदन में सरोज अहिरे ने नाशिक के एकलहरे में 660 मेगावॉट प्रकल्प 29 नंवबर 2011 को मंजूर करने के बाद भी स्थगित करने के मुद्दे को उपस्थित किया था. उस पर फडणवीस ने कहा कि बडी मात्रा में सौर उर्जा प्रकल्प हो रहे हैं. उपकरणों का निर्माण यहां शुरु हो गया है. जहां इस तरह का पार्क तैयार किया जा सकता है इस बारे में विचार शुरु है. अधिवेशन के पश्चात 15 दिनों में इस बारे में बैठक ली जाएगी. मांग बढने पर महंगी बिजली खरीदी की जाती है. 10 महीने बिजली खरीदने की आवश्यता नहीं. प्रकल्प पीडितों को न्याय देने अवश्य शासन प्राथमिकता से विचार करेगा.

Related Articles

Back to top button