विदर्भ

कल धारणी में शाम को हुई गरज के साथ बारिश

जनजीवन हुआ प्रभावित

* अमरावती में भी देर रात गरजे मेघ
धारणी/दि. 27- सोमवार को दोपहर के बाद अचानक अमरावती सहित संपूर्ण जिले में मौसम में बदलाव हो गया. शाम को तेज हवाएं शुरु हो गई. मेलघाट के धारणी तहसील में शाम के समय बेमौसम बारिश की शुरुआत हुई. पश्चात जिले की हर तहसीलो में बारिश होने लगी. रात 11 बजे के दौरान अमरावती में गरज के साथ जोरदार बारिश शुरु हो गई. इस बेमौसम बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ. मंगलवार को सुबह से ही मौसम बदरीला था.

मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी करने के बाद जिले के कई तहसीलों में विगत सोमवार को बेमौसम बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया. धारणी में शाम से ही तेज बारिश से किसानों में चिंता की लहर फैल चुकी थी. लगातार दो घंटे हुई तेज बारिश के कारण संपूर्ण धारणी शहर में बिजली गुल होने से धारणी शहर में अंधेरा छाया हुआ था. बादलों में लगातार बिजली के गरजने से झोपडपट्टी में रहने वाले आदिवासी लोगों में भय का वातावरण बना हुआ था. बेमौसम बरसात के कारण किसानों की फसलों का भारी नुकसान बताया गया है. जिसके चलते किसान चिंता में है. वहीं सोमवार को जिले में विविध तहसीलों में भी हल्की-फुल्की बारिश के समाचार प्राप्त हुए है. मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है.
विगत सोमवार को जिले के विभिन्न तहसीलों में अवकाली बारिश होने के साथ ही देररात 11.30 बजे के करीब अमरावती शहर में भी रिमझिम हल्की-फुल्की बरसात ने दस्तक दी. जिसके चलते मौसम का मिजाज बदल चुका था. अचानक हल्की ठंड महसूस होने लगी थी. शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर थोडी बहुत तेज बारिश के समाचार मिले थे. सोमवार को बीती रात हल्की-फुल्की बारिश रुक-रुककर जारी रही.

Related Articles

Back to top button