अल्पसंख्यक विद्यार्थियों हेतु आयटीआय प्रवेश प्रक्रिया
अल्पसंख्यक विकास मंत्री नवाब मलिक ने दी जानकारी
हिंस/दि.१
मुंबई – अल्पसंख्यक समाज के कौशल्य विकास को गतिमान करने के लिए इस बार राज्य की ४४ सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आयटीआय) में दूसरी व तीसरी पाली में कक्षाएं चलायी जायेगी. इस माध्यम से ८४ आयटीआय में कुल ८ हजार ३४८ सीटों पर अल्पसंख्यक विद्यार्थियों को प्रवेश का अवसर उपलब्ध होगा. इस आशय की जानकारी देते हुए अल्पसंख्यक विकास मंत्री नवाब मलिक ने बताया कि, १ अगस्त से व्यवसाय शिक्षण व प्रशिक्षण संचालनालय की वेबसाईट पर शुरू होनेवाली नियमित आयटीआय की प्रवेश प्रक्रिया के साथ ही इन कक्षाओें की प्रवेश प्रक्रिया भी शुरू होगी. इस जानकारी के साथ ही बताया गया कि, अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थी नियमित आयटीआय के लिए भी आवेदन कर सकते है. साथ ही अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चों हेतु सरकारी आयटीआय में शुरू किये जानेवाले दूसरी व तीसरी शिफ्ट की कक्षाओं में सर्वसाधारण व अन्य प्रवर्ग के विद्यार्थियों को भी ३० प्रतिशत सीटों पर प्रवेश दिया जायेगा, ताकि सभी समाज के विद्यार्थी एकत्रित होकर शिक्षा ग्रहण कर सके.
- १० वीं उत्तीर्ण व अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को मौका
आयटीआय में प्रवेश हेतु न्यूनतम शैक्षणिक पात्रता कक्षा १० वीं उत्तीर्ण व अनुत्तीर्ण रहना है. साथ ही इस पाठ्यक्रम में १४ वर्ष से अधिक आयुवाले विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाता है और इस पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु कोई अधिकतम आयुमर्यादा निश्चित नहीं की गई है, ताकि उम्र के किसी भी पडाव पर इच्छूक व्यक्ति आयटीआय पाठ्यक्रम में प्रवेश ले सके. जारी वर्ष में कोरोना के खतरे को देखते हुए आयटीआय में केंद्रीय ऑनलाईन प्रवेश पध्दति की प्रक्रिया चलायी जा रही है, ताकि आयटीआय परिसर में भीडभाड न हो और विद्यार्थियों को अनावश्यक यात्रा भी न करनी पडे.