नागपुर/प्रतिनिधि दि.३ – नागपुर-जबलपुर तथा इतवारी छिंदवाडा, इन्दौर आदि पैसन्जर रेल गाडियों को 1 मई से बंद करने का निर्णय रेल्व प्रशासन द्बारा लिया गया है. कोरोना संक्रमण तेजी से बढने की वजह से यात्री यात्रा करना टाल रहे है. बडी संख्या में यात्रियों द्बारा टिकिट रद्द कि जा रही है. जिसकी वजह से 31 मई तक रेल प्रशासन ने यह सभी गाडियां आगामी आदेश तक रद्द कर दी है.
जबलपुर-नागपुर यह रेल गाडी 1 मई से बंद कर दी गई है. नागपुर-जबलपुर 2 मई से बंद कर दी गई है. राज्य में देश के अन्य राज्य की तुलना में कोरोना प्रादुर्भाव बडी मात्रा में राज्य में है जिसकी वजह से राज्य में आनेवाली रेल गाडियों के चलते यात्रियों में दहशत है. जिसमें बडी संख्या में यात्री टिकट रद्द कर रहे है. जिसकी वजह से रेलवे प्रशासन को आर्थिक नुकसान हो रहा है.
-
रद्द की गई रेल गाडियां
* जबलपुर-नागपुर- जबलपुर : 1 मई से बंद
* हबीबगंज-पुणे- हबीबगंज : 1 मई से बंद
* हजरत निजामुद्दीन- पुणे-हजरत निजामुद्दीन : 3 मई से बंद
* मैसूर-बालंगकोट : 30 अप्रैल से बंद
* 09213 इन्दौर- नागपुर : 2 मई से बंद
* 09214 नागपुर- इन्दौर : 3 मई से बंद
* 09223 महु- नागपुर : 4 मई से बंद
* 09224 नागपुर-महु : 5 मई से बंद