विदर्भ

मोर्शी में जनता कफ्र्यू की उडी धज्जियां

सडकों पर दिखाई दिया भीडभाड का माहौल

  • पालिका व पुलिस प्रशासन की अनदेखी

प्रतिनिधि/दि.११

मोर्शी – कोरोना संक्रमण के लगातार बढते खतरे को देखते हुए जिलाधीश शैलेश नवाल ने प्रत्येक सप्ताह के शनिवार व रविवार को समूचे जिले में जनता कफ्र्यू लागू करने का आदेश जारी किया है. किंतु मोर्शी शहर में नागरिकों द्वारा इस आदेश का कतई पालन नहीं होता, ऐसा दृश्य दिखाई दे रहा है. जनता कफ्र्यू के दौरान यद्यपि शहर के सभी बाजार बंद है, लेकिन लोगबाग बिना किसी रोक-टोक के सडकों पर बेखौफ घुमते दिखाई दे रहे है. उल्लेखनीय है कि, जिले में इस समय कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ रही है. जिसे रोकने के सरकार एवं प्रशासन लगातार प्रयासशिल है और कोरोना संक्रमण की चेन को तोडने के लिए प्रत्येक शनिवार व रविवार को जनता कफ्र्यू लागू कर सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों व व्यापारिक क्षेत्रों को बंद रखा जा रहा है, ताकि लोगबाग अपने घरों में ही रहे और कोरोना संक्रमण की चेन को तोडा जा सके. लेकिन मोर्शी शहर में शनिवार व रविवार को जनता कफ्र्यू के दौरान यद्यपि सभी प्रकार के व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहते है. लेकिन इसके बावजूद कई होटल व चाय की दूकाने सुबह के वक्त खुले रहते है. जिसके चलते बडी संख्या में लोगबाग अपने घरों से निकलकर बाहर आते है. इसके अलावा पूरा दिन शहर की सडकों पर लोगों की आवाजाही दिखाई देती है. जिसे देखकर लगता ही नहीं कि, शहर में जनता कफ्र्यू जैसी कोई व्यवस्था लागू है. इस बार भी जनता कफ्र्यूवाले दोनों दिनों के दौरान शहर के सिंभोरा चौक व जयस्तंभ चौक पर बडे पैमाने पर लोगोें और वाहनों की आवाजाही दिखाई दी तथा दोनों दिन जगह-जगह पर स्थानीय लोगों की भीड खडे रहकर गप्पेबाजी करती देखी गयी. यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, मोर्शी शहर में कोरोना संक्रमित मरीजोें की संख्या लगातार बढ रही है. ऐसे में लोगों द्वारा सभी प्रतिबंधात्मक उपाययोजनाओं और प्रशासनिक निर्देशों का पालन किया जाना बेहद जरूरी है. लेकिन लोगबाग इस मामले में काफी लापरवाही करते नजर आ रहे है, जो मोर्शी शहरवासियों के लिहाज से काफी महंगा व खतरनाक सौदा साबित हो सकता है.

Related Articles

Back to top button