
जलगांव/दि.26 – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जसोदाबेन अपने कुछ पारिवारिक सदस्यों तथा अन्य नागरिकों के साथ जगन्नाथपुरी की यात्रा हेतु गुजरात से रवाना हुई है और उन्होंने रास्ते में पडने वाले जलगांव के ओंकारेश्वर मंदिर में रुककर पूरे भक्तिभाव के साथ देवाधिदेव महादेव की पूजा-अर्चना व आरती में हिस्सा लिया. इस समय अपने नित्यक्रम के मुताबिक जसोदाबेन ने मंदिर में स्थित तुलसी एवं बरगद के पेड को जल चढाने के बाद खुद भी पानी पीकर जल का सेवन किया. ओंकारेश्वर मंदिर में अपने भाई-बहन व पुलिस सुरक्षा गार्ड के साथ जसोदाबेन करीब एक घंटे तक रुकी और फिर उनके वाहनों का काफीला अगले गतंव्य के लिए रवाना हो गया. पता चला है कि, जलगांव से निकलकर वे शेगांव स्थित श्री गजानन महाराज संस्थान मंदिर के दर्शन करने हेतु रवाना हुई है.