विदर्भ

साथी को गोली मारकर जवान ने कर ली आत्महत्या

गडचिरोली जिले के सीआरपीएफ कैम्प की घटना

गडचिरोली/ दि.2 – गडचिरोली जिले में माओवादी विरोधी अभियान में तैनात राज्य आरक्षित पुलिस दल (सीआरपीएफ) के एक जवान ने बुधवार को अपने एक साथी को गोली मारने के बाद खुद आत्महत्या कर ली. यह घटना अहेरी तहसील के मरपल्ली पुलिस थाना क्षेत्र के कैम्प में घटी.
अंतर्गत विवाद के गुस्से में आकर श्रीकांत बेरड नामक जवान ने इस घटना को अंजाम दिया, ऐसी जानकारी सूत्रों से मिली है. बेरड के गोलीकांड में बंडू नवथर नामक जवान की मौके पर मौत हो गई. दोनों जवान नगर जिले निवासी थे. गडचिरोली जिले में स्थानीय पुलिस दल के साथ राज्य आरक्षित दल के जवान भी माओवादी विरोधी अभियान में तैनात रहते है. इन जवानों के पास पुलिस थाने की सुरक्षा की जिम्मेदारी रहती है. सीआरपीएफ कंपनी तीन-तीन माह के लिए गडचिरोली जिले में आते रहती है. मरपल्ली इस अतिसंवेदनशील पुलिस थाने की सुरक्षा के लिए बेरड और नवथर की कंपनी तैनात है. कल बुधवार की दोपहर 4 बजे बंडू नवथर विश्राम कक्ष में बैठे थे. उस समय बेरड ने उनपर गोली चलाई. जिससे नवथर की मौके पर मौत हो गई. इसके बाद बेरड ने विश्राम कक्ष के बाहर आकर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. इसकी जानकारी मिलते ही उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुजित मौके पर पहुंचे. गडचिरोली परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक संदीप पाटील भी गडचिरोली पहुंचे. दोनों जवानों की लाश बुधवार की शाम हेलिकॅप्टर से गडचिरोली लाई गई. पोस्टमार्टम के बाद आज गुरुवार के दिन दोनों की लाश उनके मूलगांव भेजी जाएगी.

Related Articles

Back to top button