विदर्भ

जेसीआई मेलघाट ने बिखेरे खुशियों के रंग

बच्चों के साथ मनाया होली उत्सव

परतवाड़ा/दि.21– अचलपुर-मेलघाट द्वारा सामाजिक प्रेरणास्पद कार्यों से हर साल सामाजिक उपक्रम चलाये जाते हैं. जेसीआय अचलपुर-मेलघाट द्वारा सालेपुर पांढरी गांव में जरुरतमंद बच्चों के साथ होली उत्सव मनाया गया.
होली के त्यौहार पर बच्चों को पिचकारी, रंग व मिठाईयों का वितरण किया गया. जेसी रवि गुप्ता ने बच्चों से संवाद साधा. वहीं अनंत गुप्ता ने बच्चों को होलीका दहन की कहानी सुनाई. इस समय सालेपुर पांढरी बचत गट की कार्यकर्ता लक्ष्मी राजने ने गांव की समस्याओं पर चर्चा कर भविष्य में यहां की महिलाओं के लिए जनजागृति कार्यक्रम लेने की गुजारिश जेसीआई से की.
इस अवसर पर अध्यक्ष जेसी कोमल श्रीवास्तव, जेसी आरती खंडेलवाल, जेसी रेखा सराफ, जेसी राशि मांडले, जेसी रवि गुप्ता, जेसी लेट अनंत गुप्ता, नमी, अन्वी श्रीवास्तव उपस्थित थे.

Back to top button