विदर्भ

जिन्स हो या वनपीस, बेल्ट जरुरी!

पहनावे पर मैचिंग बेल्ट लगाने का ट्रेड बढ़ा

नागपुर/दि.9- पहले बेल्ट सिर्फ जीन्स तक ही मर्यादित था. आजकल बेल्ट में नये-नये डिजाइन्स और पैटर्न की रेलचेल दिखाई दे रही है. गाऊन, स्कर्ट, पलाझो, पेंट्स इतना ही नहीं तो साड़ी को भी बेल्ट जोड़ा जा रहा है. पहनावा और अधिक उठावदार करने के लिए फैशन प्रेमी बेल्ट का उपयोग कर रहे हैं. पहनावे पर मैचिंग बेल्ट लगाने का ट्रेड फिलहाल बड़े पैमाने पर बढ़ा है. लोगों में बढ़ते इस क्रेझ को ध्यान में रखते हुए विविध डिजाइन्स व पैटर्न के बेल्ट बाजार में उपलब्ध है.
बेल्ट यह अपने वॉर्डरोब का अविभाज्य भाग बन गया है. पैंट कमर पर से फिसले नहीं, इसके लिए ही सिर्फ बेल्ट का उपयोग नहीं किया जाता, बल्कि शरीर का ऊपरी भाग यह नीचे के भाग से अलग दिखे, इसके लिए भी बेल्ट उपयुक्त साबित होता है. बेल्ट का चयन हमेशा कपड़े, कार्यक्रम व आवश्यकतानुसार किया जाता है.फिलहाल बाजार में टी-लॉक, हैंडमेड बेल्ट, रिनसन बेल्ट, रिवरसिबल बेल्ट, कॉर्सेट बेल्ट,जुल्ड बकल,पॅप्लम बेल्ट,द्विस्ट बेल्ट,सिंच बेल्ट,सॅश बेल्ट उपलब्ध है. बेल्ट खरीदते समय स्टाइल के साथ ही कम्फर्टल को भी प्रधानता देना जरुरी है. बेल्ट में अनेक प्रकार है फिर भी उसका स्टाइल में समावेश करते समय पहनावे के तरीके को ध्यान में रखते हुए चयन करना चाहिए. खरीदते समय बक्कल के पॅटर्न की उचित जानकारी होना आवश्यक है. बड़े आकार के पट्टे का शौक न रहने वाले युवतियों के लिए बाजार में छोटे आकार के पट्टे के असंख्य पर्याय उपलब्ध है.

Related Articles

Back to top button