वाशिम/प्रतिनिधि दि.१८ – एक महिला के पर्स में रखे हुए 48 हजार रुपए मुल्य कीमत के आभूषण अज्ञात महिला व्दारा उडाए जाने की घटना 17 अगस्त की सुबह सराफा लाइन परिसर में सामने आयी. इस मामले में लताबाई मदन खोडके ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के आधार पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपी महिला की तलाश जारी की है.
मिली जानकारी के अनुसार लताबाई मदन खोडके (शेगांव खोडके, त.सेनगांव, जिला हिंगोली) अपने पति व भतीजे के साथ सराफा लाइन के एक ज्वेलरी दुकान में गए थे. यहां पर दो ग्राम के झुमके खरीदे थे. उसके बाद लखमा ज्वेलर्स के बाजू में मंगलसूत्र गठाई के लिए दिया. गले का मंगलसूत्र निकालते समय वह टूट गया और मनी जमीन पर गिर गए. मनी इकट्ठा करते समय एक हरे रंगी की साडी पहनी महिला ने भी मनी इकट्ठा करने में मदद की और वहां से महिला अचानक चली गई. कुछ देर बाद पर्स में रखे आभूषणों को देखा तो वह गायब हो गए थे. जिसके बाद महिला ने 48 हजार रुपए मुल्य के आभुषण चोरी जाने की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई. अज्ञात महिला के खिलाफ धारा 379 के तहत अपराध दर्ज किया गया.