
दर्यापुर/दि.17 – शहर के अकोट रोड बनोसा परिसर स्थित माहेश्वरी भवन में आयोजित विवाह समारोह में दुल्हन के 10 तोला सोने के गहने चोरी होने की सनसनीखेज घटना कल दोपहर के समय उजागर हुई. स्थानीय अपराध शाखा पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की. सीसीटीवी फूटेज खंगाले गए. यह चोरी करने वाला चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है.
स्थानीय गांधी नगर निवासी अरुण वालसिंगे की पुत्री का विवाह माहेश्वरी भवन में बुधवार की दोपहर आयोजित किया गया था. इस बीच सारी हलचलों पर नजर रखते हुए चोर ने गहने संभालने वाली महिला के शरीर पर खुजली करने वाली वस्तु डाली और महिला के पास से गहने रखा बैग लेकर भाग गया. उस बैग में 4 लाख 50 हजार रुपए कीमत के गहने रखे थे. इस मामले में वधू की मौसी वर्षा हरने ने दर्यापुर पुलिस थाने में शिकायत दी. मंगल कार्यालय में लगे सीसीटीवी फूटेज के आधार पर पुलिस ने चोरों की तलाश शुरु की है.