विदर्भ

सराफा व्यवसायी के पैर पर चाकू मारकर लूटे 13 लाख के गहने

वर्धा जिले की घटना, 3 अज्ञात की तलाश जारी

वर्धा/दि.8 समिपस्थ हिंगणघाट तहसील अंतर्गत वडनेर में सराफा दुकान बंद करने के बाद हिंगणघाट की ओर वापिस लौट रहे सराफा व्यवसायी को 3 लोगों ने रास्ते में रुकाया और उसके पैर पर चाकू से वार करते हुए नगद रकम सहित 13 लाख रुपए के गहने छिनकर फरार हो गये. यह घटना 5 जुलाई की रात 9.30 बजे के आसपास वणा नदी के पुल पर घटित हुई. पश्चात सुभाष नागरे नामक सराफा व्यवसायी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने अपराधिक मामला दर्ज करते हुए तीनों अज्ञात आरोपियों की तलाश करनी शुरु कर दी.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार हिंगणघाट के संत ज्ञानेश्वर वार्ड में रहने वाले सुभाष विनायक नागरे 5 जुलाई की सुबह 11 बजे हमेशा की तरह अपने दुपहिया वाहन पर घर से 60 हजार रुपए नगद व सोने के गहने लेकर वडनेर स्थित अपने सराफा दुकान पर जाने हेतु रवाना हुए थे तथा 12.30 बजे वडनेर स्थित अपनी दुकान पर पहुंचे तथा पूरा दिन दुकान पर व्यवसाय करने के उपरान्त शाम करीब सवा 8 बजे दुकान से 71 हजार रुपए नगद तथा 12 लाख 72 हजार 960 रुपए मूल्य के 221 ग्राम सोने के गहने लेकर घर आने हेतु वडनेर से हिंगणघाट के लिए रवाना हुए. इसी दौरान वणा नदी के पुल से गुजरते समय तीन अज्ञात लोगों ने उनका रास्ता अडाया और उनके साथ धक्का मुक्की करते हुए उनके बाये पैर पर चाकू से वार किया. जिसके बाद तीनो ंभी आरोपी नगद रकम व गहने से भरी बैग लेकर अपनी दुपहिया से भाग निकले. जिसके बाद सुभाष नागरे ने जैसे-तैसे पुलिस थाने पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज करवाई.

Related Articles

Back to top button