विदर्भ

जीतेंद्रनाथ महाराज का पटाखों की आतिशबाजी कर किया स्वागत

अंजनगांव सुर्जी/दि.17 – हाल ही में काशाी में विश्वनाथ मंदिर का जीर्णोद्धार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों किया गया. इस समारोह में देवनाथ मठ के पीठाधीश आचार्य जीतेंद्र महाराज उपस्थित थे. देव, देश व धर्म के लिए तत्पर रहने वाले जीतेंद्रनाथ महाराज को जीर्णोद्धार समारोह में उपस्थित रहने का निमंत्रण प्राप्त हुआ था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वहां पहुंचने पर उनका स्वागत किया. देवनाथ महाराज जयंती पर जीतेंद्रनाथ महाराज का अंजनगांव सुर्जी में आगमन होेते ही भक्तों ने उनका उत्साहपूर्वक स्वागत किया और पटाखों की आतिशबाजी के साथ देवनाथ मठ में जीतेंद्रनाथ महाराज का आगमन होने के पश्चात उन्होंने प्रवचन के माध्यम से आर्शीवाद दिए. इस समय स्वागत समारोह में पूर्व विधायक रमेश बुंदिले, नगराध्यक्ष एड. कमलकांत लाडोले, उपनगराध्यक्ष सविता बोबडे, नगरसेवक सतीश वानखडे, डॉ. विलास कविटकर, डॉ. रामचंद्र शेलके, डॉ. संजय होरे सहित श्रीनाथ सखा साधकवृंद व अंजनगांववासी नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button