-
चांदूर बाजार पुलिस ने किया पत्रकारों का सत्कार
चांदूर बाजार/दि.8 – समाज में पुलिस के बारे में हमेशा नकारात्मक भावना व भय होता है. कानून की मर्यादा में रहकर समाज में कानून व सुव्यवस्था बनाये रखने की चुनौती हमेशा बनी रहती है, ऐसे वक्त में जनता व पुलिस में समन्वय बनाने का महत्वपूर्ण कार्य पत्रकार करते है. इसका पूरा अनुभव चांदूर बाजार पुलिस को होने की भावना चांदूर बाजार के थानेदार सुनील किनगे ने व्यक्त की.
चांदूर बाजार पुलिस थाने में पत्रकार दिन का कार्यक्रम आयोजित कर पत्रकारों का सत्कार किया गया. इस समय वे बोल रहे थे. मराठी पत्रकारिता के जनक बालशास्त्री जांभेकर को अभिवादन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. थानेदार किनगे ने कहा कि पुलिस थाना याने केवल शिकायतकर्ता की शिकायत लेकर अपराध दर्ज करने का स्थान ही नहीं है. यहां पर स्पर्धा परीक्षा अभ्यासिका जैसे सामाजिक उपक्रम चलाकर ग्रामीण क्षेत्र के परीक्षार्थियों को प्रोत्साहित करने का काम भी पुलिस थाने में पिछले दो वर्षों से चलाया जा रहा है. यही 42 विद्यार्थी और पत्रकार पुलिस का समाज में सकारात्मक पहलु प्रस्तुत करने का सहयोग करते है, ऐसा प्रतिपादन भी किनगे ने किया.
कार्यक्रम में बतौर अध्यक्ष के रुप में सामाजिक कार्यकर्ता रवि संगेकर, प्रमुख अतिथि के रुप में अखिल भारतीय ग्रामीण पत्रकार संघ के महासचिव सुरेश सवले, जिला मराठी पत्रकार संघ के राजाभाऊ देशमुख, पत्रकार मदन भाटे, पीएसआई रघुनाथ गावंडे आदि उपस्थित थे. इस समय मदन भाटे, राजाभाऊ देशमुख, सुरेश सवले, भास्कर हिरडे ने अपने विचार रखे. इस समय कासिम मिर्जा, सागर सवले, जगदीश ढोरे, वैभव उमक, शरद केदार, जावेद इकबाल, शशिकांत निचत, माजीद इकबाल, इमरान खान, सुयश गोरले, सेवानिवृत्त एसटी चालक मो.शफी, दिलीपसिंग ठाकुर, करण खंडारे को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. मंच संचालन एपीआई नरेंद्र पेंदोर ने किया. आभार थानेदार सुनील किनगे ने माना. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए काँस्टेबल विनोद इंगले, प्रशांत भटकर, महेश काले, अमोल टेकाडे आदि ने कडी मशक्कत की.