विदर्भ

स्कूल ऑफ स्कॉलर्स में किया पत्रकारों का सत्कार

उल्लेखनीय कार्य किए जाने पर पत्रकारों को किया सम्मानित

धामणगांव रेल्वे/दि.25 – श्री दत्ताजी मेघे बालकल्याण शिक्षण संस्था व्दारा संचालित स्थानीय स्कूल ऑफ स्कॉलर्स में सम्मान पत्रकारिता का इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें शहर के सभी पत्रकारों व्दारा पत्रकारिता क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए जाने पर उन्हें सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता सुयोग देशपांडे ने की थी तथा प्रमुख अतिथि के रुप में मनीष मुंधडा, घनश्याम पुरोहित, सत्यनारायण सुर्योदय, रवि प्रकाश उपस्थित थे.
कार्यक्रम की शुरुआत प्रमुख अतिथि के हस्ते सरस्वती पूजन से की गई तथा सभी पत्रकारों को प्राचार्य डॉ. भैरांबा मुंजाल के हस्ते पुष्पगुच्छ, ग्रिटींग कार्ड व सम्मानचिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर एस.ओ.एस. कब्स प्रताप नगर नागपुर की ओर से आयोजित मी एण्ड मॉम कॉलेज मेकिंग स्पर्धा गट ब में प्रथम क्रमांक प्राप्त वंशिका नानवानी व रेसिंग अ रिडर एक्टिवीटी में विद्यार्थी गट से प्रथम क्रंमाक प्राप्त कक्षा 9 वीं के छात्र गोविंद मुंधडा व शिक्षक गट से स्कूल की शिक्षिका उज्जवला तायडे का भी पुष्पगुच्छ व प्रमाणपत्र प्रदान कर सत्कार किया गया.
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार एड. घनश्याम पुरोहित हफिज खान, सत्यनारायण सुर्योदय, रवि प्रकाश, चेतन कोठारी, राजेश चौबे, मोहन राउत, अतुल शर्मा, कमल छांगानी, पवन शर्मा, मंगेश भुजबल, प्रजोत पहाडे उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका उज्जवला गावंडे ने किया व आभार शिक्षिका चंचल दंदे ने माना. कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य भैरांबा मुंजाल, पर्यवेक्षिका शबाना खान के मार्गदर्शन में किया गया था.
कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु स्कूल के प्रसिद्धी प्रमुख व शिक्षक नितिन श्रीवास, संगीत शिक्षक गौरव देवघरे, ग्रंथपाल प्रविण टोंगे, हिंदी के शिक्षक किशोर डोंगरे, संगणक शिक्षिका वैशाली कांबले, कला शिक्षिका कांचन भिसे, गणित शिक्षिका श्वेता चाकोले, विजयश्री सिंग, सोनाली ढोले, विज्ञान शिक्षिका स्वाती लवंणकर, श्रद्धा ठाकरे सहित स्कूल के सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कमिर्र्यों ने अथक प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button