विदर्भ

पत्रकारों को हर संभव सहायता दी जाएगी

सरपंचा कविता डागे का प्रतिपादन

  • नांदगांव पेठ ग्राम पंचायत में पत्रकारों का सम्मान समारोह

नांदगांव पेठ/दि.7 – गांव के विकास में हमेशा योगदान देने वाले पत्रकारों को योग्य सम्मान दिए जाने और उन्हें हर संभव सहायता दिए जाने के लिए प्रयास किए जाएंगे ऐसा प्रतिपादन ग्राप सरपंचा कविता विनोद डांगे ने व्यक्त किया. वे गुरुवार को ग्रामपंचायत नांदगांव पेठ की ओर से आयोजित पत्रकरों के सम्मान समारोह में बतौर कार्यक्रम अध्यक्ष के रुप में बोल रही थी. इस समय प्रमुख अतिथि के रुप में जेष्ठ पत्रकार राजन देशमुख, मंगेश तायडे, समुती कांबले, सुनील जंवजालकर, निलेश सरोदे, दिनकर सुंदरकर, ग्राप सदस्य वृषाली इंगले, प्रा. मोरेश्वर इंगले मंच पर उपस्थित थे. ग्रामपंचायत में सावित्रीबाई फुले व माता जिजाऊ की जयंती उलपक्ष्य में 3 से 12 जनवरी के दौरान सम्मान महाराष्ट्रचा लेकीचा व वसुंधरा अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें ग्रामसेविका हर्षदा बोंडे की संकल्पना से पत्रकार दिन के अवसर पर पत्रकारों को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया था. ग्रामपंचात में पहली ही बार पत्रकारों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था.
सम्मान समारोह में ग्राम सेविका हर्षदा बोंडे ने अपने प्रास्ताविक में ग्रामपंचायत व्दारा किए गए विविध कार्यो की जानकारी दी. सभी उपस्थित पत्रकारों का शॉल श्रीफल व भेंट वस्तु प्रदान कर सत्कार किया गया. समारोह में राजन देशमुख ने अपना मनोगत व्यक्त करते हुए कहा कि ग्रामपंचायत की ओर से पत्रकारों का सम्मान किया गया है. पत्रकारों व्दारा भी ग्रामपंचायत को सहकार्य किया जाएगा. वहीं पत्रकार मंगेश तायडे ने ग्रामपंचायत व्दारा पत्रकारों का सत्कार किए जाने पर सरपंच व ग्रामसेविका का अभिनंदन किया. इस समय पत्रकार सुमीत कांबले,दिनकर सुंदरकर, आंगनवाडी सेविका जयश्री शेलारे, प्रा. मोरेश्वर इंगले ने भी अपने मनोगत व्यक्त किए. समारोह का संचालन सचिन राउत ने किया व आभार वर्षा राउत ने माना. इस अवसर पर सभी ग्राप कर्मचारी, आंगनवाडी सेविका बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button