विदर्भ

तीनों तहसील में पत्रकार भवन निर्माण करेंगे

विधायक प्रताप अडसड का आश्वासन

  • पत्रकार दिन पर पत्रकारों को किया सम्मानित

चांदूर रेलवे/दि.7 – अपनी लिखान से आदर्श व समाज निर्माण का काम पत्रकार करते है. कैसी भी स्थिति हो पत्रकार अन्याय के खिलाफ लडाई लडते रहते है, ऐसे पत्रकारों का पत्रकार दिन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सत्कार कर उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गई. इस समय धामणगांव विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक प्रताप अडसड ने चांदूर रेलवे, धामणगांव व नांदगांव खंडेश्वर इन तीनों तहसीलों में पत्रकार भवन निर्माण कराने का आश्वासन अपने प्रतिपादन में दिया.
चांदूर रेलवे के कुर्‍हा रोड स्थित न्यू रॉयल पैलेस में आयोजित इस कार्यक्रम में बतौर अध्यक्ष के रुप में विधायक प्रताप अडसड उपस्थित थे. प्रमुख अतिथि के रुप में पत्रकार प्रभाकरराव भागोले, युसूफ खान, संजय सायरे, मनीष कहाडे, भाजपा तहसील अध्यक्ष संजय पुनसे, शहर अध्यक्ष बंडी भुते, पंचायत समिति सभापति सरिता देशमुख, महिला आघाडी की अपर्णा जगताप, डॉ.सुषमा खंडार, सविता ठाकरे, सुरेशा तांडेकर आदि मंच पर उपस्थित थे.
उपस्थित मान्यवरों कें हस्ते भारत माता व मराठी अखबार के जनक आद्य पत्रकार बालशास्त्री जांभेकर की प्रतिमा का पूजन कर माल्यार्पण किया गया. इस समय सभी ने अभिवादन किया. इस समय पत्रकार प्रा.रविंद्र मेंढे, विवेक राउत, नितीन टाले ने यथोचित भाषण दिये और कहा कि,इतने वर्षों से पत्रकारिता कर रहे है. पहली बार ऐसा बडा कार्यक्रम आयोजित कर पत्रकार भाईयों का सम्मान किया है, ऐसा बताया, इसके बाद चांदूर रेलवे, धामणगांव रेलवे व नांदगांव खडेश्वर इन तीनों तहसीलों के 52 पत्रकारों का सत्कार कर उन्हें सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में मंच संचालन वैदेही जोशी, प्रास्ताविक बग्गी की सरपंच विजया चव्हाले ने किया. उपस्थितों का आभार अजय हजारे ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने अर्चना रोटे, रावसाहब रोटे, दीपाली मिसाल, सुरेखा तांडेकर, निलीमा होले, स्वाती मेटे, सुलोचना राउत, विवेक बोबडे, मोहन राउत, बच्चू वानरे, विलास तांडेकर, राजू चौधरी, प्राविण्य देशमुख, समीर भेंडे, अनिल मोटवाणी, विजय मिसाल, विनोद वंजारी, रवि उपाध्याय, गजानन जुनघरे, पंजाब राउत, गजानन यादव, वसंत खंडार, गुड्डू बजाज, सूजर चौधरी, कमलकिशोर गुगलिया, सचिन जयस्वाल, विनोद खोब्रागडे, पवन बजाज, प्रसन्ना पाटील, नवीन वाधवानी, बाबा चव्हाण, शेख सोनू, गणराज होले, सचिन कुबडे, अजय बानाईत, जगदीश होले ने प्रयास किये.

Related Articles

Back to top button