विदर्भ

न्यायाधीश पानसरे व न्यायाधीश मोरे ने ली शपथ

नागपुर/दि.22 – मुंबई उच्च न्यायालय के नवनियुक्त अतिरिक्त न्यायमूर्ति अनिल लक्ष्मण पानसरे व संदीपकुमार चंद्रभान मोरे ने गुरुवार को पद की शपथ ली. यह समारोह मुंबई स्थित उच्च न्यायालय के सेंट्रल कोर्ट हॉल में सुबह 10 बजे आयोजित किया गया.
मुख्य न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता ने इन दोनों अतिरिक्त न्यायमूर्तियों को शपथ दिलवाई. ऑनलाइन प्रसारण के कारण प्रत्येक इच्छुक समारोह देख सके. दोनों अतिरिक्त न्यायमूर्ति पहले न्यायिक अधिकारी थे. दरमियान उन्होंने विविध न्यायिक पदों पर सफलतापूर्वक कार्य किया. जिसके चलते सर्वोच्च न्यायालय के कॉलेजियम ने गत 29 सितंबर को उनकी अतितरिक्त न्यायमूर्ति पद पर नियुक्ति करने हेतु केंद्र सरकार से सिफारिश की थी. उस सिफारिश को मंजूर कर इस संदर्भ में 14 अक्तूबर को अधिसूचना जारी की गई. इन अतिरिक्त न्यायमूर्तियों की नियुक्ति से उच्च न्यायालय के न्यायमूर्तियों की कुल संख्या 60 हो गई है. इस न्यायालय को न्यायमूर्ति के 94 पद मंजूर है. अब 34 पद रिक्त है.

Related Articles

Back to top button