विदर्भ

3 जनवरी से बंद रहेगी जंगल सफारी

वनपरिक्षेत्र अधिकारी सम्राट मेश्राम ने दी जानकारी

अचलपुर/ दि.30– मेलघाट व्याघ्र प्रकल्प व्दारा हाथी से की जाने वाली जगंल सफारी 15 दिनों के लिए बंद रहेगी ऐसी जानकारी कोलकास वनपरिक्षेत्र अधिकारी सम्राट मेश्राम ने दी. वनपरिक्षेत्र अधिकारी सम्राट मेश्राम ने बताया कि मेलघाट के कोलकास परिक्षेत्र में मादा हाथियों व्दारा जंगल सफारी करवायी जाती है.
जिसमें सुंदरमाला, लक्ष्मी, चंपाकली, जयश्री इन चारों मादा हाथियों का स्वास्थ्य ठिक रहे और ठंड की वजह से इनका शरीर न फटे इसलिए इन हाथियों पर चेपिंग का कार्य किया जा रहा है. जिसकी वजह से हर साल की तरह इस साल भी 3 से 17 जनवरी तक चेपिंग करने का कार्य किए जाने की वजह से 15 दिनों के लिए हाथी सफारी बंद करने का निर्णय लिया गया है. 15 दिनों तक पर्यटक जंगल सफारी का आनंद नहीं ले पाएंगे ऐसी जानकारी वनपरिक्षेत्र अधिकारी मेश्राम ने दी.

Related Articles

Back to top button