नागपुर/प्रतिनिधि दि.२१ – गत कुछ दिनों से विदर्भ के सबी 11 जिलों में नये कोरोना बाधितों की संख्या धीरे-धीरे कम हो रही है. लेकिन इसके बाद भी सावधानी बरतना व प्रतिबंधात्मक उपाय करना अत्यंत जरुरी है. कोरोना को रोकने के लिए टीकाकरण किया जा रहा है. शुरुआत में सिर्फ हेल्थ वर्कर को ही प्रधानता दिये जाने के बाद अब सर्वसामान्यों को भी टीका मिलने लगा है. लेकिन मांग के अनुसार वैसी आपूर्ति नहीं होने से टीकाकरण की गाड़ी स्लो हो गई थी. अब फिर से टीकाकरण ने गति पकड़ी है. ऐसा रहते विदर्भ के 13.75 प्रतिशत यानि 21 लाख56 हजार 616 नागरिकों को ही टीके के दोनों डोस मिल पाये हैं.
विदर्भ के टीकाकरण को गति प्रदान हो, इसके लिए 200 सदभावना जीवनरथ टीकाकरण वाहनों का हस्तांतरण समारोह शुक्रवार को किया गया. विदर्भ के नागपुर विभाग के लिए 128 तो अमरावती विभाग के लिए 72 टीकाकरण वाहन इस समय हस्तांतरित किये गए. जिसके अनुसार अब प्रत्येक तहसील को दो वाहन मिलने वाले हैं. इस माध्यम से गांव-गांव में टीकाकरण किया जाएगा.
दूसरा डोस लेने वालों में नागपुर जिला अव्वल रहा है. 5 लाख 91 हजार 806 नागरिकों ने दोनों डोस लिए है. भंडारा जिले में 1 लाख 39 हजार 503, चंद्रपुर जिले में 1 लाख 50 हजार 401, गोंदिया में 1 लाख 26 हजार 570, वर्धा जिले में 1 लाख 31 हजार 546, गडचिरोली में 49 हजार 23, यवतमाल में 2 लाख 28 हजार 517, अमरावती में 1 लाख 82 हजजार 880, अकोला में 1 लाख 81 हजार 594, बुलढाणा में 2 लाख 43 हजार 30 एवं वाशिम में 1 लाख 31 हजार 746 टीकाकरण हुआ है.
विदर्भ में कोविड की स्थिति नियंत्रण में है. फिर भी टीकाकरण की गति धीमी होेने की बात दिखाई दे रही है. पहली खुराक की तुलना में दूसरी खुराक लेने वालों की संख्या कम है. अकोला में 12 प्रतिशत, वाशिम जिले में 13 प्रतिशत लोगों ने टीके के दोनों डोस लिये हैं. बुलढाणा जिले में भी टीकाकरण की गति धीमी होने का चित्र दिखाई दे रहा है.
-
टीकाकरण का प्रतिशत
जिला पहला डोस दूसरा डोस
बुलढाणा 43 35
नागपुर 49.74 15.90
भंडारा 53 15.62
वर्धा 21 13.71
वाशिम 36.23 13
गोंदिया 52.44 12.35
अकोला 29 12
यवतमाल 32.71 10.69
चंद्रपुर 35.24 9.16
अमरावती 27.94 7.99
गडचिरोली 31 5.88
कुल 37.39 13.75