विदर्भ

कोकर्डा से अंजनगांव बस शुरु करें

डिपो प्रबंधक को निवेदन

दर्यापुर/प्रतिनिधि दि.२३ – तहसील के कोकर्डा गांव के ग्रामीण इलाके से सैकड़ों नागरिक दर्यापुर, अंजनगांव आवाजाही करते हैं. वहीं छात्रों को भी स्कूल- कॉलेज के लिए आना-जाना पड़ता है.इन सभी के लिए नियमित रुप से कोकर्डा मार्ग से अंजनगांव बस सेवा शुरु करने की मांग कोकर्डा के सामाजिक कार्यकर्ता महेश बुंदे ने डिपो प्रमुख लाजुरकर से की है.
वहीं लाजुरकर ने भी आगामी सोमवार से बस शुरु होने की जानकारी दी. कोविड की पार्श्वभूमि पर रिक्शा चालक भी काम पर जाने वाले मजदूरों और छात्रों को दोगुनी रकम वसूल रहे हैं. ऐसे में इस समस्या को हल करने के लिए कोकर्डा मार्ग से अंजनगांव बस शुरु करना बेहद जरुरी है.

Back to top button