विदर्भ

हिंदी विश्वविद्यालय में ज्येष्ठ विद्यार्थी समागम कार्यक्रम का आयोजन 5 सितम्बर को

वर्धा, दि. 3 – महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय शिक्षक दिवस (5 सितंबर 2020)
के अवसर पर विश्वविद्यालय से अध्ययन कर चुके पूर्व विद्यार्थियों और शिक्षकों को ऑनलाइन माध्यम से जोड़कर ज्येष्ठ विद्यार्थी समागम का आयोजन कर एक अनूठी पहल करने जा रहा है। इस कार्यक्रम के माध्यम से देश-विदेश में रह रहे विद्यार्थी
और शिक्षक विश्वविद्यालय से जुड़ी अपनी स्मृतियाँ,अपने विचार और विश्वविद्यालय के विकास की दिशा में उनके योगदान को साझा करेंगे। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के
माननीय कुलपति आचार्य प्रो. रजनीश कुमार शुक्ल जी की प्रेरणा से विश्वविद्यालय ने विभिन्न भारतीय भाषाओं में वीडियो जारी कर इस कार्यक्रम में अपने सभी पूर्व
विद्यार्थियों को आमंत्रित किया है। इस कार्यक्रम में जुड़ने के लिए विश्वविद्यालय के ज्येष्ठ विद्यार्थी सहकार मंच के अध्यक्ष प्रो. अनिल कुमार राय ने समिति के माध्यम से
विभिन्न ऑनलाइन माध्यमों की जानकारी साझा की है। यह कार्यक्रम तीन सत्रों में आयोजित किया जाएगा। पर्वाह्न 11 बजे से आयोजित
उद्घाटन सत्र के विशिष्ट अतिथि विश्वविद्यालय के माननीय कुलाधिपति आचार्य प्रो. कमलेश दत्त त्रिपाठी जी होंगे। इस सत्र की अध्यक्षता माननीय कुलपति आचार्य प्रो. रजनीश कुमार शुक्ल करेंगे और ज्येष्ठ विद्यार्थी सहकार मंच के अध्यक्ष
आचार्य अनिल कुमार राय स्वागत वक्तव्य देंगे। सत्र संचालन डॉ.शंभू जोशी करेंगे तथ आभार डॉ. चित्रा माली द्वारा किया जाएगा।
अपराह्न 12.30 से 1.30 को आयोजित
द्वितीय सत्र में सभी ज्येष्ठ विद्यार्थी (Alumni) निर्धारित गूगल लिंकों के माध्यम से अपने-अपने विद्यापीठों से जुड़कर अपने अपने कार्यक्षेत्र,उपलब्धियों एवं विश्वविद्यालय से जुड़ी अपनी स्मृतियों, विचारों को पूर्व के और वर्तमान में कार्यरत अपने सभी शिक्षकों
के साथ साझा करेंगे।
द्वितीय सत्र की अध्यक्षता विद्यापीठों के माननीय अधिष्ठाताओं
द्वारा की जाएगी एवं सत्रों का संचालन विद्यापीठ के शिक्षक करेंगे।
तृतीय सत्र में सम्पूर्ण दिवस की संक्षिप्त रिपोर्ट प्रस्तुत होगी एवं ज्येष्ठ विद्यार्थियों द्वारा कार्यक्रम के बारे में अपने विचारों की प्रस्तुति की जाएगी ताकि ज्येष्ठ विद्यार्थियों
के विश्वविद्यालय के विकास में योगदान की स्पष्ट रूपरेखा तैयार हो सके। अपराह्न 2 से 4 बजे आयोजित समाहार सत्र की अध्यक्षता विश्वविद्यालय से प्रथम पी-एच.डी. करने वाले ज्येष्ठ विद्यार्थी तथा
वर्तमान में आईईटी संस्थान के कुलसचिव डॉ. प्रदीप वाजपेयी करेंगे । सत्र का संचालन श्री संदीप सपकाले करेंगे और आभार डॉ.अमरेन्द्र कुमार शर्मा द्वारा किया जाएगा ।
इस कार्यक्रम को विश्वविद्यालय के विभिन्न ऑनलाइन लिंक और ऑन लाइन प्लेटफॉर्म
फेसबुक, यूट्यूब www.youtube.com/vcomgahv और ट्विटर से जुड़कर देखा जा सकता है। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में सभी के शामिल होने की अपील ज्येष्ठ विद्यार्थी सहकार मंच की ओर से की गयी है ।

Related Articles

Back to top button