कृ.उ. बा. समिति मेें इस बार की दिवाली अनूठी
मोर्शी बाजार समिति के यार्ड पर केवल 10 हजार पोते मक्के की आवक
मोर्शी/दि.10– मोर्शी कृषि उत्पन्न बाजार समिति में इस बार की दिवाली अनूठी रही है. 9 नवंबर को मोर्शी बाजार समिति के यार्ड पर लगभग 10 हजार पोते मक्के की आवक हुई है. इतिहास में अभी तक सबसे अधिक आवक होने का दर्ज हुआ है.
मध्यप्रदेश में सोयाबीन के पर्याय के रूप मक्का की फसल की बुआई में वृध्दि हुई है. वहां पर भोगोलिक परिस्थिति व वातावरण पोषक होने से किसानों की आय भी अच्छी हुई है. किंतु मध्यप्रदेश से सटे मोर्शी कृषि उत्पन्न बाजार समिति के अनाज बाजार में सबसे अधिक भाव मिलने से मध्यप्रदेश के किसानों ने बाजार समिति में अपना माल बिकने को प्रधानता दी है. जिससे मध्यप्रदेश के आठनेर से सालबर्डी तक हाल ही में नये रास्ते व पुल के निर्माण होने से वहां के किसानों की माल यातायात की व्यवस्था होने से अचानक 10 हजार पोते मक्का व सोयाबीन का माल भी मार्केट में आने से बाजार समिति का नियोजन भी गडबडाने जैसा दिखाई दिया. कृषि उत्पन्न बाजार समिति के परिसर में अनाज बाजार से लगकर सब्जीभाजी की मंडी में जानेवाला रास्ता बंद हो जाने से सब्जीभाजी उत्पादक किसानों में खलबली मची थी. उस समय कुछ सब्जीभाजी उत्पादक किसानों ने अपनी नाराजी व्यक्त की है.