चांदूर रेलवे/दि.25– शिव भक्त परिवार चांदूर रेल्वे की ओर से शहर में 24 जुलाई से 30 जुलाई तक शिव महापुराण कथा का भव्य आयोजन स्थानीय यशवंत मंगल कार्यालय में रखा. वृंदावन निवासी शिवम कृष्ण महाराज की मधुर वाणी से शिव महापुराण कथा सप्ताह में सुनाई जाएंगी. 7 दिनों तक चलने वाली इस कथा के पहले दिन सोमवार को शहर के राम मंदिर से सुबह शिव-पार्वती का ब्राम्हण द्वारा यजमान के हाथों विधिवत पूजन कर भव्य कलश यात्रा निकाली गई.
इस शोभायात्रा में नंदी, घोड़े, रथ, भारतीय संस्कृति में माथे पर कलश रख महिलाएं, रथ पर विराजमान शिव-पार्वती की झांकी जिसमे शिव रुप में प्रविण शर्मा तथा माता पार्वती के रुप में नेहा शर्मा यह सभी सुंदर मनमोहक झाँकी भक्तों को आकर्षित कर रही थी. दूसरी ओर वृंदावन शिवपुराण कथा वाचक पूज्य शिवमकृष्णाजी महाराज रथ पर विराजमान थे.युवा,पुरूष तथा सभी भक्ती भाव में विभोर तो युवा वर्ग हर-हर महादेव के जयकारे लगा रहे थे. शहर में जगह जगह शोभायात्रा का स्वागत किया गया. यह शोभायात्रा शहर के विभागों से भ्रमण करते हुए कथा स्थल यशवंत मंगल कार्यालय पहुंची जहां कथा स्थल पर पूजा अर्चना कर सोमवार की दोपहर 2 बजे से कथा का शुभारंभ हुआ. इस समय शिव भक्त बडी संख्या में उपस्थित थे.