विदर्भ

कल्याणी ने क्रीड़ा स्पर्धा में सहभागी होकर अपने पिता की अंतिम इच्छा की पूरी

कप्तान की जिम्मेदारी बखुभी निभाई, कबड्डी स्पर्धा में उपविजेता रही

चांदुर रेल्वे /दि. ३ – क्रीडा स्पर्धा के एक दिन पूर्व पिता का निधन हुआ. पिता निधन के दुख को दूर कर कल्याणी अपने पिता की इच्छा को पूर्ण करने के लिए खेल मैदान में उतरी. और स्पर्धा में विजयी होकर पिता की इच्छा पूर्ण की तथा टीम के कप्तान होने की जिम्मेदारी को बखुभी निभाया. निमगव्हण के जिला परिषद पूर्व माध्यमिक शाला के माध्यमिक की लड़कियों की टीम ने कबड्डी में जिलास्तरीय क्रीडा महोत्सव में उपविजेता पद प्राप्त किया. टीम की कप्तान कल्याणी सतीश शिंदे कबड्डी में उत्तम रेडर के रूप में परिचित है. तहसील में उसकी पकड की सर्वत्र प्रशंसा की जाती है. उसके खेल कौशल को देखते हुए स्कूल का जिलास्तर पर चयन हुआ. ३१ जनवरी को खेल स्पर्धा होनेवाली थी, इसके एक दिन पूर्व यानी ३० जनवरी को कल्याणी के पिता का निधन हो गया. पिता का निधन होने से अब कल्याणी स्पर्धा में नहीं खेलेगी, ऐसा उसके शिक्षकों और सहेलियों को लग रहा था. परंतु कल्याणी ने शिक्षकोें को सूचित किया कि, वह स्पर्धा में खेलेगी. जब उसके पिता बीमार थे, तब उन्होंने स्कूल में आकर कल्याणी के स्पर्धा में सहभागी होने संबंध में चर्चा की थी और हमारी कल्याणी स्कूल के लिए पुरस्कार जरूर लाएंगी, यह बात कही थी. कल्याणी की मां को यह बात पता था. इसलिए कल्याणी को उसके पिता की अंतिम इच्छा पूरी करने स्पर्धा में सहभागी होने की अनुमति मां और दादी ने दी. दूसरे ही दिन कल्याणी मैदान में उतरी और लगातार तीन मैच जीत कर अंतिम राउंड में पहुंची. धारणी टीम के साथ हुए मुकाबले में कल्याणी की टीम को पराजित होना पड़ा. अपने दुख को भूलकर कल्याणी ने खेल के प्रति आस्था, प्रेम और जिद दिखाते हुए बेहतर प्रदर्शन किया. कबड्डी के अलावा कल्याणी ने खो-खो, रिले-रेस, टेनिक्वाईट, दौड़ में उत्स्फूर्त सहभागिता दर्ज की. दुख की घडी में भी कल्याणी के इस धैर्य की प्रशंसा की जा रही है.

प्रेरणादायी कदम
स्पर्धा में चांदुर रेल्वे तहसील ने व्यक्तिगत व समूह गु्रप में हर बार एक उपविजेता पद प्राप्त किया. कल्याणी के परिजनों ने दुख की घडी में भी उसे स्पर्धा में खेलने भेजा. शिंदे परिवार का यह कदम प्रेरणादायी है, ऐसा चांदुर रेल्वे के गटशिक्षाधिकारी मुरलीधर राजनेकर ने कहा.

 

Related Articles

Back to top button