कामरगांव पुलिस ने युवक को भूखा कैद रखने का आरोप
मामूली दुर्घटना के बाद बिना एफआईआर के 6 घंटे रखा कब्जे में

वाशिम /दि.20- पातुर तहसील के आलेगांव निवासी अभिषेक भगवान धाईत (24) और चालक आशीष कालदाते यह विवाह के लिए कामरगांव कार से जा रहे थे, तब मामूली दुर्घटना हुई. ऐसे में कोई शिकायत अथवा एफआईआर दर्ज न रहते कामरगांव पुलिस चौकी के जवानों ने दोनों को कब्जे में लेकर 6 घंटे तक भूखा कैद रखा रहने का आरोप जिला पुलिस अधीक्षक को सौंपे ज्ञापन में किया गया है.
शिकायत के मुताबिक पुलिस चौकी के जवान शेखर तायडे और दिनकर खांडेकर ने पैसों की मांग की. पैसे न देने से दोनों के साथ मारपीट की गई. पुलिस उपनिरीक्षक अंकुश वडतकार ने भी इस कार्रवाई में चुप्पी साधी रहने का आरोप ज्ञापन में किया गया है.
* दुर्घटना छिटपुट, लेकिन कार्रवाई अमानवीय
पातुर तहसील के आलेगांव निवासी अभिषेक धाईत और उसका वाहन चालक आशीष कालदाते कार क्रमांक एमएच-20/डीजे-5602 में सवार होकर कारंजा लाड तहसील के कामरगांव में विवाह समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे, तब एक दुपहिया सवार द्वारा अचानक ब्रेक लगाये जाने से मामूली दुर्घटना हुई.दुर्घटना मामूली रहने और कोई भी शिकायत अथवा एफआईआर दर्ज न होने के बावजूद कामरगांव पुलिस चौकी के दोनों जवानों ने गैरकानूनी तरीके से दोनों को कब्जे में ले लिया.