नागपुर/दि.1– अच्छी नौकरी की चाह में नागपुर के बेसा का निवासी कौस्तुभ काले पुणे जा रहा था. वह वैद्यनाथ चौक से बस में सवार हुआ. सिंदखेड के पास हुई दुर्घटना में उसकी मृत्यु हो गई. उसकी बुआ की बेटी बहन पुणे में उसका इंतजार कर रही थी. उसे लेने वह ट्रैवल बस के ठहराव पहुंची. गाडी नहीं आई. पूछताछ करने पर उसे दुर्घटना का पता चला और वह स्तब्ध रह गई.
बेसा का रहनेवाला कौस्तुभ काले नागपुर की निजी कंपनी में डिलेवरी बॉय था. कौस्तुभ को दो बहने है. उसके माता-पिता वृद्ध है. घर की जिम्मेदारी उसी पर थी. जिससे डिलेवरी बॉय की बजाए अच्छी नौकरी के लिए पुणे की निजी कंपनी में साक्षात्कार देने वह जा रहा था. माता-पिता का आशीष लेकर और बहन को कहकर कौस्तुभ ने बैद्यनाथ चौक से उक्त अभागी ट्रैवल बस ली. शनिवार सुबह उसकी बस के हादसे के समाचार परिजनों तक पहुंचे.
कौस्तुभ की बडी बहन शनिवार सुबह बुलढाणा की ओर रवाना हुई है. उसे नहीं बताया गया कि हादसे में कौस्तुभ की जान चली गई. दोपहर तक कौस्तुभ के माता-पिता को भी जानकारी नहीं दी गई थी. इस बीच कौस्तुभ की बहन से संपर्क हुआ तो उसने बताया कि अच्छी नौकरी हेतु ंइंटरव्यू देने पुणे जा रहा हूं, यह कहकर कौस्तुभ निकला था. रात 1 बजकर 20 मिनट पर उसकी कौस्तुभ से बात हुई थी. सुबह पुणे पहुंच रहा हूं, ऐसा कहा. हादसा 1 बजकर 26 मिनट पर हो गया.