विदर्भ

बोलने में असमर्थ जन्मदाता पर फेंका खौलता तेल

क्रुर बेटी की पुलिस को तलाश

लाखनी तहसील के चिचगांव की घटना

प्रतिनिधि/ दि.१९

भंडारा- बोलने में असमर्थ होने के कारण बेटी ने अपने जन्मदाता पिता के शरीर पर खौलता तेल डालकर जान से मारने का प्रयास किया. यह सनसनीखेज घटना लाखनी तहसील के चिचगांव में घटी. मनोज महादेव रामटेके (४७) यह खौलते तेल से बुरी तरह झुलसने वाले पिता का नाम है.

जानकारी के अनुसार लाखनी पुलिस थाना क्षेत्र के चिचगांव निवासी मनोज रामटेके की २५ वर्षीय पुत्र समीपस्थ गांव के युवक के साथ प्रेमविवाह किया था तब से वह पति के साथ गांव में ही रहती थी. मगर घरेलु कारणों से दोनों में विवाद निर्माण हुआ. इसके बाद एक वर्ष से वह मायके में पिता के पास वापस लौटी. इस दौरान पिता का बेटी के साथ विवाद हुआ. प्रेम विवाह करने के बाद पति को ्नयों छोडा, तेरे रवैये में सुधार ला, इस बात पर बेटी ने मन में गुस्सा रखते हुए रात ९.३० बजे पिता मनोज रामटेके को जान से मारने के उद्देश्य से उसने कडाई में खौलता तेल लेकर पिता के शरीर में फेक दिया. इसके कारण पिता का सिर, चेहरा, गर्दन, सिना, पीठ, दोनों भुजाएं गंभीर रुप से झुलस गई. यह देखकर उनकी लडकी घबराकर भाग गई.

गंभीर रुप से झुलसे मनोज को तडपता देख पुत्र व पत्नी ने एम्बुलेंस में डालकर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया. खौलते तेल के कारण वह ४० प्रतिशत झुलस गए. घटना के बाद भंडारा पुलिस ने अस्पताल की मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर अपराध दर्ज कर मामले की तहकीकात के लिए मामला लाखनी पुलिस को सौंप दिया. वह आरोपी बेटी घटना के दिन से फरार है, पुलिस फिलहाल उसकी तलाश कर रही है.

Related Articles

Back to top button